Bihar Board ने बदला 426 संस्थानों का यूजर आईडी, मैट्रिक परीक्षा में जुड़ेंगे 5 व्यावसायिक कोर्स, जाने पूरी जानकारी

बिहार बोर्ड ने जारी किया निर्देश, मिलेगा नया पासवर्ड

नए सत्र में इंटर में होने वाले नामांकन के लिए संस्थानों का यूजर आईडी और पासवर्ड बदल दिया गया है। 426 संस्थानों में उपलब्ध 1 लाख से अधिक सीटों पर होने वाले दाखिले के लिए अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से नया यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्देश जारी किया है। बोर्ड ने कहा है कि सत्र 2023-25 के तहत होने वाले नामांकन के लिए मान्यता प्राप्त सभी सरकारी-गैर सरकारी उमावि, इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज से लेकर अंगीभूत कॉलेजों के ओएफएसएस प्रणाली का यूजर आईडी और पासवर्ड को बदल दिया गया है। सभी संस्थानों का नया यूजर आईडी और पासवर्ड बोर्ड की ओर से भेजा जा रहा है। बोर्ड ने इसे संबंधित जिलों के डीईओ को उपलब्ध करा दिया है। बोर्ड ने कहा है कि संबंधित संस्थानों के प्राचार्य खुद या अपने अधिकृत व्यक्ति को भेजकर डीईओ कार्यालय से यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही इसकी गोपनीयता को बरकरार रखेंगे। बोर्ड ने कहा है कि हर शैक्षणिक संस्थान ओएफएसएस पोर्टल पर लॉगिन करते हुए संस्थान उस पासवर्ड को बदलकर नया पासवर्ड बनाएंगे।

ओएफएसएस पोर्टल से इंटर में होना है नामांकन

इंटर में नामांकन की प्रक्रिया ओएफएसएस पोर्टल के जरिए होनी है। इसको लेकर आने वाले दिनों में जल्द ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से निर्देश जारी किया जाएगा। यह भी संभव है कि मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत की जाए। दूसरा विकल्प यह है कि बोर्ड की ओर से नामांकन की प्रक्रिया की शुरूआत की जा सकती है और कंपार्टमेंटल में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए अलग से मौका दिया जा सकता है। वहीं सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट भी अब तक जारी नहीं हुआ है। काफी संख्या में सीबीएसई और दूसरे बोर्ड के स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड में नामांकन लेते हैं

मैट्रिक परीक्षा में जुड़ेंगे 5 व्यावसायिक कोर्स

बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में पांच वोकेशनल कोर्स को जोड़ा जाएगा। इसमें ब्यूटी एंड वेलनेस, सिक्योरिटी, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल और ट्यूरिज्म शामिल हैं। इस कोर्स को मैट्रिक परीक्षा के समय सारिणी में 2024 में जोड़ा जायेगा। इस कोर्स की परीक्षा दो स्तर पर की जायेगी ।

  • 2024 की परीक्षा में जुड़ेंग ये पाठ्यक्रम, दो स्तर पर होगी परीक्षा
  • 33 जिलों के एक एक स्कूल में वोकेशनल कोर्स शुरू

सैद्धांतिक परीक्षा 30 अंकों की होगी। यह बिहार बोर्ड द्वारा ली जायेगी। वहीं प्रायोगिक परीक्षा एसएससी (सेक्टर स्किल काउंसिल) द्वारा ली जायेगी। एसएससी की ओ 70 अंकों का प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा में राज्यभर के 33 स्कूलों से 1650 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 33 जिलों के एक-एक स्कूल में वोकेशनल कोर्स शुरू किया गया है। इसके तहत वर्ष 2022 में नौवीं कक्षा में नामांकन लिया गया। हर कोर्स में 50-50 सीटों पर नामांकन हुआ है । राज्यभर से कुल 1650 छात्रों का नामांकन हुआ। ये सभी छात्र मैट्रिक परीक्षा 2024 में शामिल होंगे। इसकी सैद्धांतिक परीक्षा बिहार बोर्ड द्वारा ली जायेगी। वहीं, एसएससी द्वारा प्रायोगिक परीक्षा लेने के बाद उसका रिजल्ट बिहार बोर्ड को भेजा जायेगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट बिहार बोर्ड द्वारा जारी की जायेगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की मानें तो 2023 में 43 और स्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरू किया गया है। इसके छात्र 2025 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!