BSEB 10th Compartment Exam 2023: छात्र अपने संबंधित स्कूलों के जरिए कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 10 वीं का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया गया था।
Bihar Board 10th Compartment Exam 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एग्जाम में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स 7 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com के जरिए संबंधित स्कूलों के प्रमुख की ओर से भरा जाएगा। इस संबंध में बिहार बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी है। अभी कंपार्टमेंट एग्जाम की डेट नहीं जारी की गई है। जल्द ही बोर्ड की ओर से परीक्षा डेट भी जारी किया जाएगा।
बता दें कि बिहार बोर्ड 10 वीं के नतीजे 31 मार्च को दोपहर 2 बजे घोषित किए गए थे। परिणाम शिक्षा मंत्री की ओर से प्रेस कांफ्रेंस के जरिए जारी किए गए थे। 10वीं में छात्राओं ने टाॅप किया था। परीक्षा में कुल 83.70 छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। रिजल्ट के साथ बोर्ड ने टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी की थी। वहीं 10वीं में दो लाख से अधिक छात्र-छात्राएं फेल भी हुए हैं।
वहीं 10वीं रिजल्ट में अपने नंबरों से जो भी छात्र संतुष्ट नहीं हैं। वहीं स्क्रूटनी के लिए 9 अप्रैल कर अप्लाई कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए छात्र BSEB की ओर से जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं। 31 मार्च को बिहार बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिया । BSEB ने इस बार अन्य राज्यों से पहले बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया था। साथ ही 10वीं के नतीजे भी सबसे जारी किए हैं।