HINDI VIRAL PAPER 2024

Hindi Viral Question paper 2024! केंद्र मे जाने से पहले एक, नजर मे याद करे सारे Objective और subjective Answer

 Hindi Viral Question Paper 2024 

दोस्तों आपका स्वागत है, इस नए पोस्ट में जैसा की आपलोग जानते है। Bihar Board 12वी  का परीक्षा  1 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी  है। ऐसे में हम आपके लिए Viral Questions पेपर लेकर आए है, जिससे आप अपने Board परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके और अच्छे अंक ला सके । Viral Questions Paper नीचे दिया हुआ है। अगर आप हमारे Telegram Group से Join नहीं हुआ है, तो नीचे में Link दिया हुआ आपलोग Join कर लिजिए। Viral Questions नीचे दिया जा रहा है। Hindi Viral Question paper 2024 नीचे  दिया हुआ है ,जरूर पढ़ें..

 Hindi Viral Question Paper 2024 : Download link

बिहार बोर्ड के क्लास 12th का Hindi Viral Question paper 2024 यहाँ से डाउनलोड करे नीचे लिंक और PDF दिया हुआ है,आप सभी छात्र यहाँ से डाउनलोड करे ।

BOARD  BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD
Hindi Viral Question paper 2024  Link 1
Hindi Viral Question paper 2024 ( MCQ ) 2024 Click Here
TELEGRAM Click Here
OFFICIAL WEBSITE Click Here

Hindi Viral Question paper 2024 :- SET – A ( Objective )

1. बातचीत शीर्षक निबंध के अनुसार जो कुछ मवाद या धुआँ जमा रहता है वह भाप बनकर निकल पड़ता है। कैसे?

(A) बहस करके

(B) झगड़ा करके

(C) बातचीत के जरिए

(D) हँसने से

2. जैसा काम वैसा परिणाम किस लेखक द्वारा रचित प्रहसन है?

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) मोहन राकेश

3. बालकृष्ट भट्ट के पिता का क्या नाम था?

(A) देनी प्रसाद भट्ट

(B) बेनी प्रसाद भट्ट

(C) टेनी प्रसाद भट्ट

(D) सैनी प्रसाद भट्ट

4. दमयंती स्वयंवर किस लेखक की रचना है?

(A) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

(B) मलयज

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) भगत सिंह

5. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है?

(A) एकांकी

(B) कहानी

(C) यात्रा संस्मरण

(D) ललित निबंध

6. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे?

(A) प्रसाद युग

(B) भारतेंदु युग

(C) द्विवेदी युग

(D) स्वातंत्र्योत्तर युग

7. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है?

(A) विद्वतापूर्ण बात करना

(B) तर्कपूर्ण बात करना

(C) भीड़ से बात करना

(D) अवाक होकर अपने से बातचीत करना.

8. संवाद में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है?

(A) तर्क

(B) जिज्ञासा

(C) आत्मीयता

(D) प्रवाहंपूर्ण भाषा

9. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था-

(A) 23 जून 1884 को

(B) 23 जून 1844 को

(C) 20 जुलाई 1902 को

(D) 18 दिसम्बर 1834 को

10. संयोगिता स्वयंबर रचना है

(A) बालकृष्ण भट्ट की

(B) प्रतापनारायण मिश्र की

(C) श्रीनिवास दास की

(D) मैथिलीशरण गुप्त की

11. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है?

(A) नूतन ब्रह्मचारी

(B) सौ अजान एक सुजान

(C) सद्भाव का अभाव

(D) परीक्षा गुरु

12. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है?

(A) रेल का विकट खेल

(B) कछुआ धरम

(C) रेणुका

(D) प्राच्यविद्या

13. बालकृष्ण भट्ट ने कौन-सा मासिक पत्र निकाला था?

(A) प्रताप

(B) कर्मवीर

(C) हिन्दी प्रदीप

(D) ज्योत्सना

14. बातचीत किस विद्या की रचना है?

(A) आलोचना

(B) गीत

(C) शोध

D) निबंध

15. राबिंसन क्रूसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी?

(A) फ्राइडे के

(B) सन्डे के

(C) एडीसन के

(D) स्टील के

16. बातचीत शीर्षक निबंध के निबंधकार है-

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) मोहन राकेश

(C) नामवर सिंह

(D) बालकृष्ण भट्ट

17. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते है?

(A) बातचीत की शैली

(B) भाषण की शैली

(C) संवाद की शैली

(D) इनमें से कोई नहीं

18. भट्टजी को किसने अँगरेजी साहित्य के एडीसन और स्टील की श्रेणी में रखा है?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) डॉ० नगेंद्र

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) रामविलास शर्मा

19. बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन-सा है?

(A) लखनऊ उत्तरप्रदेश

(B) इलाहाबाद उत्तरप्रदेश

(C) मथुरा उत्तरप्रदेश

(D) वाराणसी उत्तरप्रदेश

20. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का सम्पादन किया?

(A) आर्यावर्त्त

(B) हुंकार

(C) हिन्दी प्रदीप

(D) पंजाब केसरी

21. बालकृष्ण ने हिन्दी प्रदीप नामक मासिक पत्रिका निकालना कब प्रारम्भ किया?

(A) 1877

(B) 1888

(C) 1890

(D) 1894

22. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नहीं है?

(A) पद्मावती

(B) वेणी संहार

(C) मेघदूतम्

(D) मेघनाथ वध

23. कौन-सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है?

(A) मैला आँचल

(B) गोदान

(C) सौ अजान एक सुजान

(D) अंतराल

24. नाटक के प्रारम्भ में होनेवाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है?

(A) भजन

B) नांदी पाठ

(C) मंगलाचरण

(D) आरती

25. रॉबिंसन क्रूसो को कब तक मनुष्य का मुख देखने को नहीं मिला?

(A) 10 वर्ष तक

(B) 12 वर्ष तक

(C) 16 वर्ष तक

(D) 18 वर्ष तक

26. बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है। यह किसने कहा?

(A) एडीसन

(B) बेन जानसन

(C) स्पेंसर

(D) मिल्टन

27. असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हो सकती है। यह किसका मत है?

(A) एडीसन

(B) बेन जानसन

(C) मिल्टन

(D) स्पेंसर

28. एडीसन के अनुसार असल बातचीत कितने लोगों के बीच हो सकती है?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

29. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है?

(A) क्रोधपूर्ण

(B) भारी और बोझिल

(C) हल्का और स्वच्छ

(D) इनमें से कोई नहीं

30. किसके न होने से सृष्टि गूंगी प्रतीत होती है?

(A) श्रवणशक्ति

(B) वाक्शक्ति

(C) दिव्यशक्ति

(D) स्मरणशक्ति

31. आर्ट ऑफ कनवरसेशन कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है?

(A) अफ्रीका के

(B) भारत के

(C) यूरोप के

(D) कनाडा के

32. बालकृष्ण किस काल के रचनाकार है?

(A) आदिकाल

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल

(D) आधुनिक काल

Hindi Viral Question paper 2024 :- SET – B ( Objective )

1. एक लेख और एक पत्र में भगत सिंह ने किसको पत्र लिखा था?

(A) सुखदेव

(B) राजगुरु

(C) बिस्मिल

(D) अशफाक खाँ

2. भगत सिंह ने कैसी मृत्यु को सुंदर कहा है?

(A) युद्ध के दौरान हुई मृत्यु को

(B) वज्रपात से हुई मृत्यु को

(C) देश सेवा के बदले दी गयी फाँसी को

(D) किसी बीमारी के कारण हुई मृत्यु को

3. पंजाब की भाषा तथा लिपि की समस्या किस लेखक की रचना है?

(A) भगत सिंह

(B) मोहन राकेश

(C) नामवर सिंह

(D) जे०कृष्णमूर्ति

4. एक लेख और एक पत्र के रचनाकार कौन है?

(A) नामवर सिंह

(B) मोहन राकेश

(C) भगत सिंह

(D) रामधारी सिंह दिनकर

5. भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह तथा चाचा अजीत सिंह किसके सहयोगी थे?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) लाला लाजपत राय

(C) विपिन चन्द्र पाल

(D) इनमें किसी के नहीं

6. भगत सिंह ने अपने नेतृत्व में पंजाब में नौजवान भारत सभा का गठन कब किया?

(A) 1923 ई० में

(B) 1924 ई० में

(C) 1925 ई० में

(D) 1926 ई० में

7. भगत सिंह ने चन्द्रशेखर आजाद के साथ मिलकर किस संघ का गठन किया?

(A) स्वराज्य पार्टी

(B) स्वतंत्र पार्टी

(C) हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक पार्टी

(D) इनमें से कोई नहीं

8. भगत सिंह किस उम्र में क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल हुए?

(A) 10 वर्ष

(B) 12 वर्ष

(C) 15 वर्ष

(D) 20 वर्ष

9. भगत सिंह को काँग्रेस तथा महात्मा गाँधी से मोहभंग कब हुआ?

(A) 1920 ई० में

(B) 1921 ई० में

(C) 1922 ई० में

(D) 1923 ई० में

10. 1914 ई० में भगत सिंह किस पार्टी की ओर आकर्षित हए?

(A) नेशनल पार्टी

(B) राष्ट्रवादी पार्टी

(C) स्वतंत्र पार्टी

(D) गदर पार्टी

11. चौरीचौरा कांड कब हुआ?

(A) 1920 ई० में

(B) 1921 ई० में

(C) 1922 ई० में

(D) 1924 ई० में

12. भगत सिंह की शहादत कब हुई थी?

(A) 23 मार्च 1931 को

(B) 23 मार्च 1933 को

(C) 23 मार्च 1932 को

(D) 24 मार्च 1934 को

13. भगत सिंह गणेश शंकर विद्यार्थी द्वारा निकाली जानेवाली किस पत्रिका से जुड़े?

(A) प्रताप

(B) दिनमान

(C) संघर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

14. भगत सिंह के हृदय में किस भावना का कोई स्थान नहीं था?

(A) लोभ

(B) प्रेम

(C) क्रोध

(D) अहंकार

15. भगत सिंह किसे घणित तथा कायरतापूर्ण मानते थे?

(A) देश की सेवा

(B) देश से भागना

(C) आत्महत्या

(D) इनमें से कोई नहीं

16. सन् 1926 में भगत सिंह ने किस दल का गठन किया?

(A) नवयुवक संघ

(B) नौजवान भारत सभा

(C) नवयुवक भारत सभा

(D) नौजवान दल

17. भगत सिंह को अपने लिए सजा के सम्बन्ध में क्या विश्वास था?

(A) क्षमा का

(B) नम्र व्यवहार क

(C) मृत्युदण्ड का

(D) आजीवन कारावास का

18. प्रिंस क्रोपोटकिन कौन था?

(A) अर्थशास्त्र का विद्वान

(B) राजनीतिशास्त्र का विद्वान

(C) समाजशास्त्र का विद्वान

(D) इतिहास का विद्वान

19. भगत सिंह को फाँसी दी गई

(A) 23 मार्च 1931 को

(B) 24 मार्च 1931 को

(C) 25 मार्च 1932 को

(D) 22 मार्च 1931 को

20. एक लेख और एक पत्र के रचनाकार है

(A) भगत सिंह

(B) सुखदेव

(C) राजगृह

(D) चन्द्रशेखर आजाद

21. भगत सिंह ने अपने मित्रों के साथ केन्द्रीय असेंबली में बम कब फेंका था?

(A) 10 अप्रैल 1929 को

(B) 8 अप्रैल 1929 को

(C) 16 अप्रैल 1929 को

(D) 18 अप्रैल 1930 को

22. प्रताप के संस्थापक संपादक कौन थे?

(A) गणेश शंकर विद्यार्थी

(B) माखनलाल चतुर्वेदी

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) भारतेंदु हरिश्चन्द्र

23. भगत सिंह का जन्म कब हुआ था?

(A) 28 सितंबर 1907 को

(B) 22 अक्टूबर 1908 को।

(C) 23 मार्च 1910 को

(D) 27 सितंबर 1909 को

24. भगत सिंह के चाचा का नाम था

(A) सप्रीत सिंह

(B) अजीत सिंह

(C) गुरप्रीत सिंह

(D) रणजीत सिंह

25. विद्यार्थी और राजनीति शीर्षक निबंध किसका लिखा हुआ है?

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) गुलाब राय

(C) भगत सिंह

(D) दिनकर

26. मतवाला पत्रिका कहाँ से निकलती थी?

(A) कानपुर

(B) पटना

(C) वाराणसी

(D) कलकत्ता (कोलकाता)

27. भगत सिंह प्रभावित थे-

(A) महात्मा गाँधी से

(B) कार्ल मार्क्स से

(C) फ्रायड से

(D) एडलर से

28. मैं नास्तिक क्यों हूँ यह किसका लेख है?

(A) भगत सिंह का

(B) चंद्रशेखर आजाद का

(C) सुखदेव का

(D) खुदीराम बोस का

29. बंदी जीवन किसकी कृति है?

(A) रवींद्रनाथ ठाकुर की

(B) माइकेल मधुसूदन की

(C) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की

(D) शचींद्रनाथ सान्याल की

30. कुलबीर सिंह और कुलतार सिंह भगत सिंह के कौन थे?

(A) चाचा

(B) मामा

(C) भाई

(D) भतीजा

Hindi Viral Question paper 2024 :- Subjective 

1.जयशंकर प्रसाद किस काव्य-धारा के कवि माने जाते हैं?

Answer: जयशंकर प्रसाद छायावादी कवि हैं तथा उनके काव्य में प्रेम और सौन्दर्य का चित्रण है। प्रकृति-सौन्दर्य के भी वे अद्भुत चितेरे हैं।

2.हिन्दी का श्रेष्ठतम महाकाव्य कौन-सा है?

Answer: हिन्दी का श्रेष्ठतम महाकाव्य चंदबरदाइकृत पृथ्वीराज रासो हैं।

3.नामवर सिंह किन कविताओं को श्रेष्ठ मानते हैं?

Answer: नामवर सिंह जीव, जगत और प्रकृति के विविध रूप रंगों से युक्त कविताओं को श्रेष्ठ मानते हैं। कवि की बहिर्मुखी आक्रामकता का भी कविता में दर्शन होता है।

4.हरिचरण को हरचरना क्यों कहा गया है ?

Answer:हरचरना हरिचरण का तद्भव रूप है। कवि रघुवीर सहाय ने अपनी कविता अधिनायक में हरचरना शब्द का प्रयोग किया है, हरिचरण नहीं। यहाँ कवि ने लोक संस्कृति की पूर्ण अभिव्यक्ति के लिए ठेठ तद्भव शब्द का प्रयोग किया है। इससे कविता की लोकप्रियता बढ़ती है। कविता में लोच एवं उसे सरल बनाने हेतु ठेठ तद्भव शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

NOTE :- परीक्षा मे सारे Questions को Attempt करे , 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *