Bihar Board 2024: BSEB Exam मे OMR sheet कैसे करे , OMR sheet भरते समय न करे ये गलतीया

आप सभी का इस पोस्ट मे स्वागत है, इस पोस्ट में Bihar Board 2024 Exam में OMR sheet कैसे भरें की सारी जानकारी दी गई हैं, ध्यानपूर्वक post को अंत तक पढ़े,Bihar Board 2024 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू होने जा रही है। मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से और इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होने जा रही है। ऐसे मे आप सभी को OMR sheet की बारे मे सारी जानकारी जरूर होनी चाहिए।

 

Bihar Board 2024 OMR: BSEB Exam मे OMR Sheet भरते समय न करे ये गलतीया …

Bihar Board OMR Sheet 2024 पर परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, रोल कोड पहले से दिए रहेंगे जिससे परीक्षार्थियों को यह सब लिखने में समय नहीं देना पड़ेगा वह अपना पूरा समय प्रश्न पत्र को हल करने में दे सकेंगे।

Bihar Board ओएमआर शीट 2024 के लिए ध्यान रखें:-

• ओएमआर शीट पर बारकोड दिया रहता है, वहां पेन से या किसी भी चीज से छेड़छाड़ करने से बचें।

• ओएमआर शीट पर सही उत्तर वाले गोले को काले पेन से पूरी तरह से भरे उसमें डॉट करके नहीं छोड़े।

• BSEB OMR में दिए गए पूरी जानकारी को जरूर पढ़ें।

• परीक्षार्थी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी आप कभी भी ओएमआर शीट पर लाल कलम का प्रयोग ना करें।

•जब ओएमआर शीट पर किसी भी प्रश्न का आपका उत्तर गलत हो तो उसे ठीक करने की कोशिश न करें या ओएमआर शीट पर इसे कभी भी खरोंच न बलकि Whitner का प्रयोग करे। इस बात का बेहद ध्यान रखे की OMR Sheet पे Answer गलत ना भरे।

• ओएमआर शीट भरने के लिए काला या नीला पेन का प्रयोग करें। अगर आप लाल पेन का प्रयोग करते हैं। तो आपके लिए परेशानी हो सकती हैं, तो गलती से भी अपना ओएमआर शीट को लाल पेन से न भरें।

• ओएमआर शीट में छेड़छाड़ या खरोंच से बचे, क्यूंकि मूल्यांकन के दौरान कंप्यूटर द्वारा ओएमआर शीट को अस्वीकार कर दिया जा सकता है।

Bihar Board 2024 New Update

Admit Card Download Click Here
Bihar Board 12th Practical exam Click Here
Telegram channel Click Here

 Bihar Board (BSEB) के OMR Sheet में भरा जाने वाला विवरण

• Subject

• Annual/Compartmental (Tick appropriately)

• Sitting

• Subject code

• Exam date

• Examination medium

• Whether the writer provided (Yes/No)

• Student’s full Name in CAPITAL Letters

• Subject Name

• Roll Number (in words)

• Signature of candidate

 

BSEB OMR Sheet 2024 Pdf Download link   Click Here   

 

Bihar Board मैट्रिक और इंटर परीक्षा का प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है। लेकिन इस दौरान छात्र प्रश्न पत्र पढ़ने के जगह Objective Question देखने लगते हैं। जिसके वजह से वो ध्यानपूर्वक निर्देश नहीं पढ़ते हैं। जिसका खामियाजा छात्रों को OMR Answer देने वक़्त भुगतना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए Bihar Board द्वारा छात्रों को BSEB OMR Sheet 2024 भरने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Bihar Board के द्वारा मैट्रिक और इंटर परीक्षा में प्रश्न पत्र अलग – अलग सेट के साथ परीक्षार्थियों को मिलेगा परीक्षार्थी अपनी सुविधानुसार प्रश्नों का जवाब दे सकेंगे और सभी सेट में प्रश्नों की संख्या समान रहेगी लेकिन प्रश्न अलग- अलग जगह पर रहेंगे।

Bihar Board के द्वारा मैट्रिक और इंटर के छात्रों के लिए प्रश्न को पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा इसमें सभी विद्यार्थी प्रश्नों को पूरी समय देकर पढ़ सकेंगे और बेहतर तरीके से अपने उत्तर को लिख सकेंगे।

 

Bihar Board 2024 OMR SHEET भरते समय कुछ बातों का ध्यान रखना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, जो की आपको एक बार जान लेना चाहिए ।

• OMR SHEET पर किसी भी तरह का Whitener का प्रयोग न करे, अगर गलती हो जाए तो एक बार परीक्षा केंद्र पर मौजूद शिक्षक के बात कर ले।

•  OMR SHEET पर कोई भी जानकारी गलत हो जाता है तो वहाँ CROSS लगा दे, उसे मिटाने का प्रयास न करे ।

• OMR SHEET पर नाखून का प्रयोग न करे ।

• OMR SHEET को 1 घंटे के बाद जमा ले लिया जाता है इसलिए पहले OMR SHEET को ही भरे ।

• OMR SHEET को भरने के बाद अच्छे से एक बार Check कर ले ।

• OMR SHEET को भरने के लिए सामान्य कलम का उपयोग करे (Gel Pen) का उपयोग न करे ।

• OMR SHEET पर दिए गए बारकोड के साथ कोई भी छेड़छाड़ न करे ।

•OMR SHEET पर लाल पेन का उपयोग कभी न करे ।