Board exam में कैसे बैठाया जायेगा?, Board exam में कैसे होगी सीटिंग अरेंजमेंट ? ,जाने पूरी जानकारी

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड,पटना।

प्रश्नपत्र संख्या, रोल नंबर , से होगी बैठने की व्यवस्था

बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में हर केंद्र पर परीक्षार्थियों की सीटें चिन्हित रहेंगी। प्रत्येक छात्र का रोल नंबर उनके सीट पर लिखा मिलेगा। हर कक्षा में प्रश्न पत्र की संख्या, उत्तरपुस्तिका की संख्या और छात्रों के रोल नंबर के अनुसार स्थान चिन्हित किए जाएंगे।

इसको लेकर सभी जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा संबंधित परीक्षा केंद्रों पर तैयारी की जा रही है। कदाचार मुक्त परीक्षा और फर्जी छात्रों को आसानी से पकड़ा जा सके, इसके लिए हर केंद्र पर यह व्यवस्था की जायेगी। बोर्ड द्वारा इस बार भी प्रश्न पत्र के दस सेट तैयार किए गए हैं। प्रश्न पत्र छात्रों को ऐसे बांटे जाएंगे, कि पहले के बाद ग्यारहवें स्थान पर बैठे छात्र को फिर पहला सेट मिले। इसके अलावा परीक्षा के दौरान प्री- प्रिटेंड उत्तर पुस्तिका छात्रों को दी जाएगी। इससे नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, स्कूल कोड, विषय आदि लिखने में किसी तरह की त्रुटि न हो। इससे छात्रों का समय भी बचेगा और उन्हें प्रश्न पत्र पढ़ने का पूरा समय मिलेगा। ज्ञात हो कि इंटर की परीक्षा एक से 11 फरवरी तक चलेगी। प्रति दिन दो पालियों में परीक्षा होगी। इंटर परीक्षा में शामिल होने के लिए 13 लाख 18 हजार 439 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है।

ओएमआर उत्तर पत्रक की संख्या को लिखना है उत्तरपुस्तिका पर बोर्ड की मानें तो 50% प्रश्नों के उत्तर ओएमआर उत्तर पत्रक पर देने हैं। यह पत्रक वीक्षक द्वारा डेढ़ घंटे बाद ले लिए जाएंगे। छात्रों को ओएमआर उत्तरपत्रक की संख्या उत्तरपुस्तिका पर लिखनी होगी। इसका मिलान वीक्षक द्वारा किया जाएगा। उत्तरपुस्तिका मिलान में गड़बड़ी ना हो, ” इसके लिए यह व्यवस्था की गई है।

Frequently Asked Question (FAQs)

Q. Board exam में एक बेंच पर कितने बच्चों को बैठाया जायेगा ?

Ans. Board exam में एक बेंच पर दो बच्चों को बैठया जाएगा |

Q. Board exam में कैसे बैठाया जायेगा ?

Ans. Board exam में बच्चों को प्रश्नपत्र संख्या, रोल नंबर के हिसाब से बैठाया जायेगा |

Q. Board inter exam कब से है ?

Ans. Board inter exam 1 फ़रवरी से शुरू है |

Related posts:

Bihar Board Exam Change । इंटर- मैट्रिक में परीक्षार्थियों के सामने खोला जाएगा प्रश्नपत्र
BSEB 11th Admission Merit list 2024 : ( download Link ) इंटर एडमिशन तीनों मेरिट लिस्ट जारी, आभी चेक ...
BSEB : Bihar Board ने जारी किया 10th,12th का Center List,अभी चेक करे अपना सेंटर Center List PDF
Bihar Board 12th Practical Admit Card 2024 Link Active Now : न्यू लिंक खुल गया यहाँ से देखें प्रैक्ट...
आखिरी 2 सप्ताह में ऐसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी, परीक्षा में लाए 450+अंक | Bihar Board 12th 10th...
आ गया बिहार बोर्ड INTER का Admit Card अभी यहाँ से ऐसे करें Download
Bihar Board 12th Physics Answer key 2024: 03 February 2024,12th Physics Answer key 2024, 100% Correc...
इंटर की कॉपी जांच को लेकर बिहार बोर्ड ने की सख्ती, कब आएगा रिजल्ट ?, जाने पूरी जानकारी 
Bihar Board 12th Result 2024 Live: जारी हुआ बिहार बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से तुरं...
PPU Part 1 Examination 2024 : University द्वारा (Regular) का Timetable Out कर दिया गया है, अभी करे D...

Comments are closed.