Bihar Board Intermediate admission 2023 इंटर में एडमिशन के अब एक से 7 जून तक भर पाएंगे इंटर दाखिले का फॉर्म , जाने पूरी जानकारी

Intermediate admission 2023-2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में एडमिशन के लिए तिथि जारी कर दी है। अब एक से 7 जून तक भर पाएंगे इंटर दाखिले का फॉर्म इंटर में नामांकन को लेकर अब एक से सात जून तक फॉर्म भरा जाएगा। बोर्ड ने इसे लेकर निर्देश दिया है। पहले 26 मई तक तिथि निर्धारित थी। बोर्ड ने 9 दिन का समय फॉर्म भरने को लेकर दिया था। इसी बीच जिले में 40 फीसदी छात्र भी फॉर्म नहीं भर पाए हैं। छात्रों ने बताया कि लगातार सर्वर डाउन ही रहा। दिन में कई घंटे तक सर्वर काम नहीं कर रहा था। ओएफएसएस का पोर्टल नहीं खुलने के कारण बड़ी संख्या में छात्र नामांकन फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं। बोर्ड ने निर्देश दिया है एक जून से फॉर्म भरने को लेकर अलग से दिशा निर्देश जारी किया जाए। बोर्ड के निर्देशानुसार एक मोबाइल नंबर से एक ही फॉर्म भरा जा सकता है। जिले में इस बार 70 हजार से अधिक विद्यार्थी फॉर्म भरेंगे।

Board Name Bihar School Examination Board
Online Form Start Date 17/05/2023
Online Form Last Date 07/06/2023
Application Fee ₹ 350/- (Pay the Application Fee Through Credit Card/Debit Card/E-Challan)
Apply Online Click here
College List Click Here

11वीं में दाखिले के लिए 07 June तक ऑनलाइन आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (विहार बोर्ड) इंटर में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 17 मई से शुरू करेगी। छात्र-छात्राएं 07 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओएफएसएस के जरिए 11वीं कक्षा में नामांकन होगा। बिहार वोर्ड, सीवीएसई, आईसीएसई एवं देश के अन्य परीक्षा बोर्ड के 10वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। वोर्ड से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन के बाद अंक एवं आरक्षण कोटि के आधार पर चयन सूची जारी होगी। उधर, बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र और अंकपत्र जारी कर दिया है। इसे सभी जिलों को भेज दिया गया है। बोडं ने कहा है कि इंटर परीक्षा का शुल्क जमा नहीं करने वाले संस्थानों का अंकपत्र नहीं भेजा गया है। इनको शुल्क जमा करने के लिए 25 मई तक का समय दिया है।

वहीं, बोर्ड ने इंटर कंपार्टमेंटल के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की आंसर-की जारी की है। इस पर 17 मई की शाम 4 बजे तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।

Helpline
Telephone Number : 0612 2230009
(Time : 10.00 A.M – 5.00 P.M Working Days)

मैट्रिक में प्राप्त अंकों और आरक्षण कोटि के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी, जिसके आधार पर स्टूडेंट्स 11वीं में एडमिशन लेंगे। इस बार इंटर में एडमिशन के लिए 10268 स्कूल व कॉलेज शामिल हैं, जिनमें साइंस, आट्र्स व कॉमर्स और वोकेशनल कोर्स मिला कर 22 लाख 97 हजार 320 सीटों पर एडमिशन होगा। इस बार पिछले साल की तुलना में तीन लाख से अधिक सीटें हैं।

किस स्ट्रीम में सबसे ज्यादा सीटें है ?

सबसे ज्यादा आर्ट्स में 10.17 लाख सीटें उपलब्ध हैं। वहीं, साइंस में 9.80 लाख और कॉमर्स में 2.28 लाख सीटें हैं. वहीं, इस बार पटना जिले में साइंस में 58,783 व आर्ट्स में 57,402 सीटें जारी की गयी हैं। कॉमर्स में मधुबनी जिले के स्कूल और कॉलेज में सबसे ज्यादा 31,232 सीटें उपलब्ध हैं।

13,05,203 स्टूडेंट्स हुए मैट्रिक पास, इनके एडमिशन के लिए इंटर में उपलब्ध है 22.97 लाख सीटें : इस बार बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में 13.05 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। इनके पास एडमिशन के लिए अब अधिक विकल्प मिल जायेंगे। बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। इसमें एक लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इसमें सफल स्टूडेंट्स को भी इंटर में एडमिशन का मौका मिलेगा। इसके बाद भी करीब नौ लाख सीटें अधिक हैं..

संकाय सीटें
आर्ट्स 10.17 लाख
साइंस 9.8 लाख
कॉमर्स 2.28 लाख
कृषि 1560
वोकेशनल 7044