Bihar Board : परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले इन बातों का रखे खास ध्यान, गलती करने पर परीक्षा भी रद्द कर दी जाएगी

दोस्तों स्वागत है इस नए पोस्ट में जैसा की आपलोग जानते है Bihar Board 12th का एग्जाम कल से यानी 1 फरवरी 2023 से शुरू है। ऐसे में बच्चो के मन में दर बना रहता है की परीक्षा देते समय क्या करे और क्या नहीं, तो दोस्तों आज इस पोस्ट के मध्यम से इसी बारे में बिस्तर से नीचे बताया गया है। अंत तक जरूर पढ़े…

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर एवं मैट्रिक के सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा केंद्र पर चप्पल पहनकर ही आएं। जूता- मोजा पहनकर आने पर केंद्र के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बिहार बोर्ड ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए ऐसा निर्णय लिया है। इंटर की परीक्षा 1 से 11 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। वहीं मैट्रिक की परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक होगी।

परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पहुंचे परीक्षार्थी

बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले हर हाल में परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। समय से परीक्षा केंद्र के अंदर अपनी सीट पर बैठ जाएं। परीक्षा केंद्र पर ज्यादा भीड़ न लगाएं। बोर्ड ने परीक्षार्थियों सहित अभिभावकों को भी सलाह दी कि कदाचार मुक्त परीक्षा में सहयोग करें। बोर्ड ने कदाचारमुक्त परीक्षा लेने के लिए हरसंभव कदम उठाया है।

परीक्षा से दस मिनट पहले तक मिलेगा प्रवेश

1 फरवरी से शुरू होने वाली इंटर परीक्षा में देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं मिलेगी। दोनों ही पालियों में परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा।

● प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे प्रारंभ होगी, 9.20 तक दिया जाएगा प्रवेश

● दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 1.45 बजे से, 1.35 तक दिया जाएगा प्रवेश

परिक्षार्ति को नीचे दिए हुए 6 में से किसी एक दस्तावेज के साथ केंद्र पर पहुंचना होगा।

1. आधार कार्ड
2. वोटर आई कार्ड
3. ड्राइविंग लाइसेंस
4. पैन कार्ड
5. पासपोर्ट
6. फोटोयुक्त बैंक पासबुक

13 लाख परीक्षार्थी देंगे इंटर परीक्षा

बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर वार्षिक परीक्षा एक फरवरी (बुधवार) से शुरू होगी। इसके लिए राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसमें 1318227 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 681795 छात्र और 636432 छात्राएं शामिल हैं। हर दिन दो पाली में परीक्षा ली जायेगी। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। परीक्षा संबंधित सारी सुविधाओं के लिए बिहार बोर्ड द्वारा 31 जनवरी से 11 फरवरी तक कंट्रोल रूम खोला गया है।

पहली बार इंटर परीक्षार्थियों की पहचान के लिए यूनिक आईडी दी गई है। इससे फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान आसानी से हो जाएगी। यह जानकारी बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी।

पहले दिन प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। प्रथम पाली 9.30 बजे से 12.45 बजे तक और द्वितीय पाली में 1.45 से पांच बजे तक चलेगी। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक केंद्र पर प्रवेश मिलेगा ।

Telegram Channel Click Here
Important Question Click Here

Related posts:

Bihar Board 12th Official Answer Key 2023 यहाँ से Download करें 12वीं का Answer Key

Bihar Board 12th Exam Registration 2024: बिहार बोर्ड 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु

Bihar Board 10th English Second sitting Answer Key | 17 February English Second Sitting Answer Key 2...

BSEB 2024 ने अभी जारी किया इंटर व मैट्रिक का Admit card, अभी Download करे

31 जनवरी तक रहेगा अपलोड बिहार बोर्ड INTER का Admit Card अभी यहाँ से ऐसे करें Download

BSEB: Bihar Board ने दि New Update; जाने कितने Student नही दे पाएंगे 2024 के Exam

BSEB BIHAR BOARD EXAM 2024: Topper Tips ऐसे करे पढ़ाई आएगे 100 मे से 100, गुरु मंत्र Topper द्वारा

इंटर परीक्षा में धमाकेदार प्रदर्शन के लिए अंतिम टिप्स । Tips to score high marks in inter Exam

PHYSICS Viral Question 2024: नामुमकिन हुआ मुमकिन, अभी देख और Long,Short की चिंता छोरे! आएगे पूरे के ...

Matric Inter Admit Card Download Link Active। यहाँ मिलेगा आपको डाउनलोड का लिंक Download