दोस्तों स्वागत है इस नए पोस्ट में जैसा की आपलोग जानते है Bihar Board inter का एग्जाम कल से यानी 1 फरवरी 2023 से शुरू है। ऐसे में हम आपके अंतिम समय में परीक्षा में ज्यादा स्कोर करने के लिए अंतिम टिप्स लाए है। जो नीचे बिस्तर पूर्वक बताया गया है। अंत तक जरूर पढ़े….
उत्तर देने से पहले अपने प्रश्न को कम से कम दो बार पढ़े
ऐसे समय में जब परीक्षा शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं तो बच्चों को नया टॉपिक पढ़ने से बचना चाहिए। पढ़े हुए चैप्टर का रिवीजन करें। मनोवैज्ञानिकों की माने तो प्रश्न का उत्तर देने से पहले कम से कम दो बार प्रश्न पत्र को अच्छी तरह पढ़ें। आरबीबीएम कॉलेज की मनोवैज्ञानिक प्रो. अंकिता सिंह ने परीक्षार्थियों के लिए कई सावधानियां बताई हैं।
बोर्ड एग्जाम में धमाकेदार प्रदर्शन के लिए अंतिम और शॉर्ट टिप्स
1. परीक्षा केंद्र जाने से पहले भर पेट भोजन न करें, थोड़ा सा ही भोजन करके जाए।
2. मस्तिष्क में आवश्यकता से अधिक व गैर जरूरी सूचनाओं की भरमार न करें।
4. आंसर देते समय चित्रों का प्रयोग जरूर करें
5. प्रश्नों का उत्तर प्वाइंट वाइस लिखें, जरूरत हो तो डायग्राम बनाएं।
6. जिसका उत्तर बेहतर पता हो उसे पहले सॉल्व करें
7. परीक्षा के बारे में हमेशा नहीं सोचें
8. कम से कम 6 – 7 घंटे की नींद लें
9. प्रश्न के निर्देश से ही उत्तर लिखें, टू द पॉइंट लिखें
ऑब्जेक्टिव से सब्जेक्टिव तक में दोगुने प्रश्नों का विकल्प
इंटर परीक्षा में ऑब्जेक्टिव से सब्जेक्टिव तक में अभ्यर्थियों को दोगुने प्रश्नों का विकल्प मिलेगा। स्टूडेंट्स के हित में सभी विषयों में 100 फीसदी अतिरिक्त सवालों का विकल्प दिया जाएगा। सभी विषयों में जितने प्रश्नों का हल अभ्यर्थियों को करना है, इसकी तुलना में दोगुनी संख्या में सवाल होंगे। 100 अंक वाले विषय में 50 अंकों के सवाल ऑब्जेक्टिव होते हैं। कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में से 50 का जवाब देना होगा।
सभी केंद्रों पर सीसीटीवी इंस्टॉल होंगे। परीक्षा भवन में एंट्री के लिए अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी होगी। इसके लिए 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर होंगे। दूसरी ओर हर केंद्र पर 25 स्टूडेंट्स पर एक वीक्षक होंगे। इंटर परीक्षा में पहली बार स्टूडेंट्स के लिए यूनिक आईडी नंबर जारी किया गया है। इससे स्टूडेंट्स से जुड़े हर रिकॉर्ड की जानकारी ली जा सकेगी। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अभ्यर्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर स्टूडेंट्स के बैठने के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था लगभग पूरी हो गई है।
Telegram Channel | Click Here |
Important Question | Click Here |