Bihar Board 12th Result 2023 : BSEB इंटर टॉपर्स को मिलेगा ये पुरस्कार, जाने विस्तार से

बिहार बोर्ड इंटर ( 12th ) रिजल्ट 2022-23 जारी हो गया है। नतीजों की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने की है, इस अवसर पर श्री दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहें है।

बिहार बोर्ड इंटर 12th रिजल्ट 2022-23 – Download Direct Link

जिसके अनुसार कुल 83.7 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की.ल कॉलेज की छात्रा आयुषी नंदन ने 474 मार्क्स (94.8 फीसदी अंक) के साथ टॉप किया है। आर्ट्स स्ट्रीम में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय की मोहाद्देसा ने 475 अंक (95 फीसदी) अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं कॉमर्स में औरंगाबाद के एस. सिन्हा कॉलेज के दो स्टूडेंट्स संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे।

सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने 475 अंक (95 फीसदी) मार्क्स हासिल कर संयुक्त रूप से टॉप किया। बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है। कॉमर्स में एक लड़का और एक लड़की संयुक्त रूप से टॉपर रहे हैं। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस बार भी परीक्षा पूरी तरह कदाचार रहित रही। कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किए गए थे जिनकी मदद से बिहार बोर्ड ने एक बार फिर से देश भर में सबसे पहले रिजल्ट जारी किया।

BSEB इंटर टॉपर्स को मिलेगा ये पुरस्कार

रैंक 1 – एक-एक लैपटॉप, एक लाख नकद पुरस्कार और किंडल ई-बुक रीडर.

रैंक 2 – एक-एक लैपटॉप, 75 हजार नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर.

रैंक 3 – एक-एक लैपटॉप, 50 हजार नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर.

रैंक 4 – एक-एक लैपटॉप, 50 हजार नकद पुरस्कार और किंडल ई-रीडर.

रैंक 5 – एक-एक लैपटॉप, 15 हजार नकद पुरस्कार.

रैंक 6 – एक-एक लैपटॉप, 15 हजार नकद पुरस्कार.

लाइव रिजल्ट अपडेट देखे – Bihar Board 12th Result 2023

Name of the Board BSEB, Patna
Type of Article Result
Official Website Click Here 
Download Result Click Here 
Check Division Link I

Link II

Link III  

Link IV  

Link V  

Link VI  

Table of Contents

Related posts:

Comments are closed.