BSEB Bihar Board 12th Result 2024 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024
बिहार विद्यालयी शिक्षा समिति { BSEB } इस वर्ष 16 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जारी किए जानेगे। क्लास 12वीं की परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकेंगे। छात्र के लिए 12वीं की परीक्षा का खास महत्व होता है।
बोर्ड परीक्षा के बाद ही छात्र यह फैसला लेते हैं, कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वह क्या बनना चाहते हैं । छात्र को बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें स्वयं के रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी । बोर्ड के अनुसार, शैक्षिक सत्र 2022-24 में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए करीब साढ़े 13.18 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 6,81,975 छात्र और 6,36,464 छात्राएं शामिल हैं।
वहीं, बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में लगभग 17 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं, जिनमें 8,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं हैं। बिहार बोर्ड ने 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए राज्य के अंदर 1,464 परीक्षा केंद्र बनाए थे ।
BSEB Bihar Board 12th Result 2024
Board Name | BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD |
BSEB 12th RESULT DATE | PUBLISH SOON |
BSEB 12th SCIENCE STREAM ALL SUBJECT ANSWER KEY Link | Link 1 | Link 2 |
Telegram Channel | Click Here |
Official Website | Click Here |
ये भी पढे :-
- Bihar Board 12th Economics All Set Objective Answer 2024 मिल लो और हो जो Tension Free । 12वी Economics का Objective का Answer मिल लो।
- Mathematics SET- G का Answer मिल लो। 12th Mathematics Answer key 2024 – अभी चेक करें पूरे 100 मार्क्स के लिए !
- Bihar Board 12th CHEMISTRY Answer key 2024: 06 February 2024, मिलालों SET- I का Answer key, और यह भी जानों कब आएगे RESULTS!
- BPSC TRE Big News: Bihar teacher recruitment के 49 अभ्यर्थियों पर आजीवन बैन, कभी नहीं दे पाएंगे परीक्षा
HOW TO CHECK 12th RESULT 2024 : कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2024
• इसके लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट- http://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं ।
• वहां 12वीं एग्जाम रिजल्ट 2024 पर क्लिक करें ।
• इसके बाद अपना रोल नंबर यहां भरे करें ।
• इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा ।
• रिजल्ट देखने के बाद RESULT का प्रिंट अवश्य लें ।
BSEB Bihar Board 12th Result 2024 : LATEEST UPDATE
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा सभी स्ट्रीम के लिए BSEB कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा की जाएगी। बीएसईबी बोर्ड मार्च 2024 में बिहार 12वीं रिजल्ट घोषित करेगा। छात्र बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं।
बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं विज्ञान, वाणिज्य और कला स्ट्रीम रिजल्ट एक ही दिन घोषित किए जाएंगे। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 ऑनलाइन जांचने के लिए, छात्रों के पास बीएसईबी 12वीं रोल कोड और रोल नंबर होना आवश्यक है। पिछले साल बिहार बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 21 मार्च 2023 को दोपहर 2:30 बजे जारी किया गया था। आशा करते है की एष वर्ष भी RESULT उसी दिन के आस पास आएगा ।