बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने इंटर-मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के प्रश्नपत्र जारी

बिहार बोर्ड ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए मॉडल पेपर के साथ-साथ मॉडल प्रश्नपत्र भी जारी कर दिया है।  बोर्ड ने रविवार की दोपहर इंटर के सभी विषयों के मॉडल पेपर व प्रश्नपत्र वेबसाइट ( http://bihar-boardonline.bihar.gov. in ) पर जारी कर दिया था. वहीं, रविवार की देर शाम मैट्रिक के कई विषयों के मॉडल पेपर व प्रश्नपत्र अपलोड किये गये. मॉडल पेपर से साफ हो गया है कि इस बार भी प्रश्नों की संख्या विकल्प के तौर पर दोगुनी है.
इंटर व मैट्रिक 2024 की वार्षिक परीक्षा में सभी खंड़ों में दोगुने प्रश्न पूछे जायेंगे, लेकिन स्टूडेंट्स को उनमें से आधे का ही जवाब देना है. वस्तुनिष्ठ, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में विकल्पों की संख्या पहले की तरह दोगुनी है.

 

जानिए किस तरह के कितने प्रश्न पूछे जायेंगे ( मैट्रिक – इंटर ) वार्षिक परीक्षा में।
■ 100 प्रश्न रहेंगे ऑब्जेक्टिव, 50 का देना होगा जवाब ।
■ 70 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 35 का देना होगा जवाब ।
■ 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 40 प्रश्नों का ही देना होगा जवाब ।
■ लघु उत्तरीय 20 प्रश्नों में 10 का देना होगा जवाब ।
■ दीर्घ उत्तरीय छ: प्रश्नों में 3 का देना होगा जवाब ।

( मैट्रिक – इंटर ) वार्षिक परीक्षा-2024 में इतने बच्चे सामिल होगे 2024 वार्षिक परीक्षा में ।

15 से 23 फरवरी तक चलेगी. इसमें 14.5 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं,
इंटर वार्षिक परीक्षा एक से 12 फरवरी तक चलेगी. इसमें करीब 13 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.

मैट्रिक में साइंस विषय में रहेंगे 110 सवाल, देखे सवाल के पैटर्न।

मैट्रिक में साइंस विषय में 110 सवाल रहेंगे,इनमें वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या 80 है, लेकिन इनमें से 40 प्रश्नों का ही जवाब देना होगा.
लघु उत्तरीय प्रश्न 24 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या 6 रहेगी.
लघु उत्तरीय 24 प्रश्नों में से ( फिजिक्स, केमिस्ट्री: और बायोलॉजी ) से आठ-आठ प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी में से चार-चार का जवाब देना है. उसी तरह से छह दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में से दो-दो प्रश्न ( फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी ) से पूछे जायेंगे. प्रत्येक विषय से एक-एक प्रश्न का जवाब देना है ।

Bihar Board 12th Model Paper 2024

 Examination Board Examination Board Bihar School Examination Board (BSEB)
class  Inter (12th)
Course Arts, Science & Commerce
Article Name Bihar Board 12th Model Paper 2024
Article Type Latest Update
Anuual Exam Start From 01 February, 2024
Annual Exam Last Date 12 February, 2024
Model Paper Released Date 09 December, 2023
Official Website http://bihar- boardonline.bihar.gov. in

 बिहार बोर्ड 10th – 12th model paper कैसे download करे 2024?                                     
अगर आप मॉडल पेपर को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके सभी विषय का Bihar Board 10th-12th Model Paper 2024 Download कर सकते है।

Bihar Board 10th-12th Model Paper 2024 Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट ( http://bihar- boardonline.bihar.gov. in ) पर जाना होगा।

 

 

ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद आपको LATEST UPDATES के सेक्शन मे जाना है।
अब वहाँ पर आपको Circulars से सेक्शन मे INTER MODEL SET 2024 का विकल्प मिलेगा।
अब आप यहाँ से जिस भी विषय का Model Paper Download करने चाहते है उस पर क्लिक कर देंगे।

अब आपके डिवाइस मे आपका Bihar Board Inter Model Paper 2024 Download हो जीएगा।
अब आप इस मॉडल पेपर के साथ अपने आगामी परीक्षा की तैयार जोर शोर से शुरू कर सकते है।                                                                                                 

Related posts:

इस बार Bihar Board ने उठाया बड़ा कदम, कई परीक्षार्थी को किया exam से निष्कासित, जाने पूरी जानकारी
Bihar Board 12th Result 2023 declared : कक्षा 12वी का रिजल्ट हुआ जारी, यहाँ से देखें अपना रिजल्ट
Matric Exam में एक और बदलाब । परीक्षार्थियों के बाद केंद्र पर पहुंचेगा प्रश्नपत्र, जाने पूरी जानकारी
BSEB Board: 10th के Science पेपर में पूछे गए थे ये Questions, इस बार इनसे मिलते-जुलते आ सकते हैं Que...
Bihar Board 12th Model Paper 2024 हुआ जारी, How to Check & Download
Bihar Board Class 12th Result Check Division Link Active कक्षा 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक से ...
Bihar Board Crossword Competition 2024: BSEB ने कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए शुरु किया Crossword compe...
Bihar Board 12th गलत Answer के लिए यहाँ से आपत्ति दर्ज करें Direct Link
Bihar Board Exam 2024: 12वीं की परीक्षा हुई Postponed, जाने पूरी जानकारी
बिहार बोर्ड 12वीं मॉडल पेपर्स 2023 । Bihar Board 12th Model Papers 2023 - पीडीएफ डाउनलोड करें

Comments are closed.