Latest update: मैट्रिक परीक्षा में जूता-मोजा पहन कर नहीं मिलेगा प्रवेश, जाने पूरी जानकारी

बोर्ड निर्देश:- मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता- मोजा पहन कर प्रवेश नहीं मिलेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रशासन, शिक्षा अधिकारी के साथ सभी केंद्राधीक्षक को इसे सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों के जूता-मोजा पहनकर आने पर पाबंदी लगाई गई है।

  • बोर्ड ने कहा है कि अगर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड घर पर छूट जाए तो वे परीक्षा से वंचित नहीं होंगे।
  • बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए दोनों पाली में अलग-अलग रंग की कॉपियां उपलब्ध कराई हैं। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या होने के कारण एक ही विषय की परीक्षा दो अलग-अलग पाली में ली जा रही है। ऐसे में दोनों ही पाली में कॉपी समेत अन्य सामग्री अलग- अलग रंग में होगी। इन्हीं रंगों से यह पहचान की जाएगी कि कॉपी या अन्य सामग्री किस पाली की है।
  • पहली पाली में उत्तर पुस्तिका, ओएमआर समेत सभी सामग्री गुलाबी रंग में होगा। वहीं, दूसरी पाली में यह सारी चीजें मैजेंटा रंग में होंगी। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि मैट्रिक परीक्षा में प्रतिनियुक्ति सभी केंद्राधीक्षक, वीक्षक, अधिकारियों व कर्मियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह सात बजे तक पहुंचना अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान यदि सामूहिक कदाचार करते हुए परीक्षार्थी पकड़े जाते हैं तो उस कमरे के वीक्षक भी उसके लिए कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

10 सेट कोड में रहेगा प्रश्न पत्र

परीक्षा में प्रश्न पत्र के 10 सेट कोड बनाए गए हैं। A,B,C,D,E,F,G,H,I तथा J कोड के प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को मिलेंगे। सभी वीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थियों की कॉपी, ओएमआर और उपस्थिति पत्रक में निर्धारित जगह पर प्रश्न पत्र का कोड अवश्य रूप से भरेंगे, ताकि रिजल्ट में कोई गरबरी नही हो।

पहली पाली में 9:20 तक ही मिलेगा प्रवेश

निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक है। पहली पाली में परीक्षार्थियों को 9:20 बजे तक और दूसरी में 1:35 तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

सुबह आठ से पौने नौ बजे के बीच कोषागार से निकलेगा प्रश्न पत्र

परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता न हो, इसको लेकर बोर्ड ने विशेष रूप से प्रश्न पत्र के निकलने के समय में सख्ती की है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि प्रथम पाली की परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र पैकेट दंडाधिकारी और केंद्राधीक्षक की उपस्थिति में निकाला जाएगा और इसके लिए परीक्षा केंद्र से व्रजगृह की दूरी का आकलन करते हुए सुबह आठ से पौने नौ बजे के बीच का समय निर्धारित किया गया है। इस बीच प्रश्न पत्र निकलवा कर केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। द्वितीय पाली के लिए 11.30 से 12.30 बजे तक प्रश्न पत्र निकालेगा। किसी भी परिस्थिति में प्रथम पाली के लिए 8 बजे के पहले या द्वितीय पाली के लिए 11:30 के पहले प्रश्न पत्रों की निकासी नहीं की जाएगी। प्रथम पाली के लिए 9.10 से 9.20 बजे तक और द्वितीय पाली के लिए 1.30 से 1.35 बजे तक परीक्षा कक्षा के अनुसार निर्धारित संख्या के अनुरूप प्रश्न पत्र को छांटकर तैयार कर लिया जायेगा।

Related posts:

Bihar Board 12th Practical Admit Card 2024 Link Active Now : न्यू लिंक खुल गया यहाँ से देखें प्रैक्ट...

Bihar STET 2nd Dummy Admit Card 2024 : कल जारी होगा बिहार एसटीईटी सेकेंड डमी एडमिट कार्ड, इस डेट तक ...

BSEB 2024 ने अभी जारी किया इंटर व मैट्रिक का Admit card, अभी Download करे

BSEB Inter Admit Card 2024 OUT: Bihar Board Class 12th Admit Card जारी हुआ , Direct Link Here

Bihar Board 12th Economics All Set Objective Answer 2024 मिल लो और हो जो Tension Free । 12वी Economi...

BSEB 10th Admit Card 2024: कल जारी होगा बिहार बोर्ड 10वीं का एडमिट कार्ड

Sociology Answer key। Bihar Board 12th Sociology All Set Answer key 2023 अभी करें Download

Bihar Board Matric Inter Exam 2024 : ऐसे विद्यार्थी का एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा, जाने पूरी जानकारी...

Bihar Board Class 12th Result Check, डेढ़ बजे आएगी कक्षा 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले यहा होगा जारी,

Matric परिक्षार्तियो के लिए जारी किया गया नया टाइम टेबल । New time table for Matric students