12TH Pass ke baad kya karen

12th के बाद यह करे | Must do After 12th 99.9% Future Bright करने का मौका

12th पास होने के बाद क्या करें | We read in this Article Must do After 12th 

12th की परीक्षा समाप्त होने के बाद बच्चों के मन में यही ख्याल रहता है की वो 12 वीं के बाद क्या करें और क्या नहीं। बच्चों के पास विकल्प तो बहुत रहते हैं परन्तु वो अपने आगे के कोर्स या पढ़ाई को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं। इस समय उनके सामने यह बहुत बड़ी समस्या रहती है।

अगर बच्चों के अभिभावक या उनके कोई बड़े बहन या भाई हैं तो आप उनसे भी सलाह ले सकते हैं या आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से भी जान सकते हैं की आप अपने स्ट्रीम के अनुसार या अंको के अनुसार कैसे कोर्स चुन सकते हो।

यदि आप 12th के बाद क्या करें ? इस समस्या को लेकर परेशान हैं तो निश्चिन्त हो जाइये क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको 12 वीं के बाद क्या करें इससे संबंधित कुछ जरूरी सूचनाएं देने जा रहें हैं जिनके माध्यम से आप 12वीं के बाद किसी भी कोर्स का चयन अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख से अंत तक जुड़े रहिये।

12 वीं के बाद क्या करें | We read in this Article Must do After 12th 

विद्यार्थी जब तक दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं तब उनके लिए सारे विषय कम्पल्सरी होते हैं। अर्थात उसे सारे विषय स्कूल के हिसाब से पढ़ने ही होते हैं। लेकिन जब विद्यार्थी ग्यारहवीं कक्षा में जाते हैं तो वे अपनी पसंद के स्ट्रीम चुनते हैं। जिन विद्यार्थियों के 10th में अच्छे अंक आते हैं वे ज्यादातर साइंस स्ट्रीम को ही चुनते हैं।

साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स तीन स्ट्रीम होते हैं। जो विद्यार्थी को अपने निर्धारित क्षेत्र के हिसाब से चुनने होते हैं। लेकिन विद्यार्थी जब 12th पास कर लेते हैं तो तब यह सोचते हैं की क्या करें 12th के बाद। मतलब अपने अच्छे करियर के लिए 12वीं के बाद क्या किया जाये।Must do After 12th 

Must do After 12th 

जो विद्यार्थी वकील, एचएम, पॉलिटिक्स को अपना निर्धारित भविष्य मान के चलते हैं वो आर्ट्स स्ट्रीम को चुनते हैं। कभी-कभी बच्चे जो अपने स्कूल के समय सोचते हैं वो अपने सोचे हुए कोर्स नहीं कर पाते क्योंकि 12th के बाद बहुत से कोर्स उन्हें प्रभावित करते हैं। हम आपको बताएंगे की आप किस प्रकार कोर्स चुन सकते हैं या आगे किस चीज में नौकरी कर सकते हैं।

Must do After 12th | 12वीं साइंस के बाद क्या करें

जैसे की आप सब जानते ही है की 10th में अच्छे नंबर लाने वाले विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम को चुनते हैं। जिससे की वो आगे जाकर मेडिकल के क्षेत्र में जा सके या इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सके। साइंस स्ट्रीम पढ़ने में थोड़ा कठिन होती है। कुछ बच्चे साइंस नहीं लेते उन्हें डर लगता है कि कहीं वो फेल न हो जाये या उनका एक साल बर्बाद न हो जाये। बहुत से बच्चे ऐसे भी भी होते हैं जिनके 10th में अच्छे अंक आते है लेकिन वो साइंस नहीं लेते क्योंकि उन्हें विज्ञान में रूचि ही नहीं होती हैं, ऐसे विद्यार्थी कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम का चुनाव करते हैं।

साइंस स्ट्रीम में में विषय | We read in this Article Must do After 12th 

PCM (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,गणित), PCB (रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, बॉयलोजी) लेते हैं। या फिर बायलॉजी गणित दोनों विषय ले सकते हैं।

12वी science से करने वाले कौन-कौन सा कोर्स कर सकते है ?

साइंस स्ट्रीम से पास करने वाले 12वीं के छात्र अपने लक्ष्य के मुताबिक निम्नलिखित कोर्स को कर सकते है।

12th PCM के बाद प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं:

  • बैचलर इन टेक्नोलॉजी (B. Tech)
  • बैचलर ऑफ साइंस (B. Sc)
  • NDA
  • बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B. Arch)
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
  • मर्चेंट नेवी (B.Sc. Nautical Science)
  • Pilot (इंडियन फ्लाइंग स्कूल्स 2-3 साल का CPL प्रोग्राम करवाती हैं), etc…

यदि आप डिफेंस में जाना चाहते हैं तो आप आर्मी, इंडियन नेवी ,एयर फाॅर्स में किसी एक विभाग को चुनकर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले NDA की तैयारी कर सकते हैं।

12th PCB के बाद प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं:

  • बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
  • बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
  • बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
  • बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
  • बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
  • बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH), etc…

12वीं वाणिज्य के बाद क्या करें? (What to do after 12th Commerce ?)

जिन बच्चों ने कॉमर्स स्ट्रीम से बारहवीं पास की है वे स्नातक में बी.कॉम कर सकते हैं। साथ ही अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप बैंक में अकाउंटिंग के लिए तैयारी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका ग्रेजुएशन होना भी जरुरी है। यदि आप कोर्स करना चाहते हैं तो आप बी.बीए, बी.सीए, बी.एमएस आदि कोर्स कर सकते हैं आप नीचे दिए गए चार्ट के अनुसार आप अपना कोर्स चयन करके आप अपना भविष्य निर्धारित कर सकते हैं।

12th कॉमर्स के बाद प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं :

  • B.Com (General)
  • B.Com (Hons.)
  • बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)
  • बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
  • बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
  • बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)
  • चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
  • कंपनी सेक्रेटरी (CS)
  • सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
  • कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA), etc…

12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें? (What to do After 12th Arts)

जैसे की आप सबने देखा होगा की आर्ट्स स्ट्रीम को कोई मान्यता नहीं देता और लोगो को लगता है की वे किसी भी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त नहीं कर सकते तो आपको बता दें की ऐसा कुछ नहीं है आर्ट्स में 12th पास करने के बाद आर्ट्स वालो के पास बहुत से कोर्स होते हैं व सरकारी नौकरियों के लिए स्कोप भी रहता है। आपने सिविल सर्विसेस की परीक्षा के बारे में तो सुना ही होगा आप सिविल की परीक्षा के लिए भी तैयारी कर सकते हैं। और भी अन्य General Competition की तैयारी कर सकते हैं। 

12th के बाद आर्ट्स स्टूडेंट निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं : Must do After 12th 

  • बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (BA LLB)
  • बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
  • बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन (B.El.Ed)
  • बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW)
  • बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)
  • बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA), etc…

Must do After 12th | 12TH KE BAAD JOB

अभी तक जो हमने बात की के 12वीं के बाद क्या करें ? वो उनके लिए था जो 12वीं के बाद आगे पढ़ना चाहते हैं। लेकिन अगर कोई 12वीं के बाद पढ़ाई नहीं करना चाहते है या किसी कारणवश नहीं कर पा रहे है। तो वे 12वीं के बाद नौकरी कर सकते हैं।

12वीं के बाद सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी दोनों मौजूद हैं।

12th के बाद ज्यादा अच्छी प्राईवेट नौकरी नहीं मिलती हैं। प्राइवेट सेक्टर में आपको क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आदि की नौकरी मिल सकती हैं। लेकिन प्राइवेट सेक्टर में जॉब सिक्योरिटी को लेकर थोड़ी चिंता रहती हैं।
सरकारी नौकरी में जॉब सिक्योरिटी भी रहती हैं, सैलरी भी अच्छा मिलता हैं और कुछ नौकरी में तो रिटायर होने के बाद पेंशन भी मिलता हैं। इसलिए 12th के बाद प्राईवेट नौकरी के बजाय सरकारी नौकरी की ओर जाने के बारे में सोच सकते हैं।

12TH के बाद सरकारी नौकरी की list निम्नलिखित है: Must do After 12th 

  • इंडियन आर्मी ऑफिसर
  • इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर
  • एयरमैन
  • इंडियन नेवी ऑफिसर
  • कांस्टेबल
  • राज्य (state) पुलिस
  • लोअर डिविजनल क्लर्क
  • जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट
  • पोस्टल असिस्टेंट
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D
  • शॉर्टिंग असिस्टेंट
  • कोर्ट क्लर्क
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • जूनियर टाइम कीपर
  • ट्रेनिंग क्लर्क
  • असिस्टेंट लोको पायलट, etc…

उम्मीद है कि अब आप 12वीं के बाद क्या करें? (inter ke baad kya kare) वाली कन्फ्यूजन से निकल गए होंगे। आप 12वीं के बाद क्या करना चाहते हैं? कमेंट में जरूर बताएँ । ये पोस्ट उनलोगों को शेयर करें जो 12वीं के बाद कोर्स चुनने को लेकर चिंतित हैं।

FAQS (Frequently asked questions), Must do After 12th 

Q. 12th के बाद कोन सा course करें ?
Ans. 12th के बाद आप BBA, BCA की तरह अन्य कई अंडरग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं। अगर आप जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं तो फिर आप डिप्लोमा या कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।

Q. 12वीं बाद स्पोर्ट्स लाइन में जाने के लिए क्या करें ?
Ans. 12वीं के बाद स्पोर्ट्स लाइन में जाने के लिए आप बीएससी स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज साइंस, डिप्लोमा एंड स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बीबीए इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, आदि में से कोई एक कोर्स कर सकते है।

Q. भारत में 12वीं के बाद कौन-कौन से प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं ?
Ans. भारत में 12वीं के बाद जेईई मेन, नीट (NEET), एनडीए परीक्षा, कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (CLAT), कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट (CPCT), कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET), आदि प्रतियोगी परीक्षाएं (competitive exam) होती है।

Q. IAS बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करना चाहिए ? 
Ans. IAS बनने के लिए 12वीं के बाद आपको किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण (Graduate) करना चाहिए। फिर UPSC की परीक्षा पास करनी होगी।

Join our Telegram for more Information : Click Here

Related posts:

BSEB Board: 10th के Science पेपर में पूछे गए थे ये Questions, इस बार इनसे मिलते-जुलते आ सकते हैं Que...
Bihar Board Class 12 Biology Question Paper 2024 Last Minute
BSEB कक्षा 10 विज्ञान 2024 बोर्ड परीक्षा के लिए 5 अंक के Important Question
BSEB BIHAR BOARD EXAM 2024: Topper Tips ऐसे करे पढ़ाई आएगे 100 मे से 100, गुरु मंत्र Topper द्वारा
क्या आप भी पढ़ा हुआ भूल जाते है, तो अपनाएं ये देसी फॉर्मूला । how to remember what you read
Bihar Board Me Top Kaise Kare Top 5 Best Tips In Hindi
BIHAR POLICE 2024: बचे हुए माह मे कैसे करे तैयारी और सफलता पूर्वक पाए परिणाम
Bihar Board Exam 2024 : 10वी 12वी के परीक्षा मे Copy ऐसे लिखे आएगे 90% , Toppers कैसे लिखते है, जाने...
BSEB Inter Exam 2025 Big Update: बिहार बोर्ड ने एक बार फिर से Extend की इंटर एग्जाम 2025 के लिए रजि...
आखिरी 2 सप्ताह में ऐसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी, परीक्षा में लाए 450+अंक | Bihar Board 12th 10th...