BSEB: बिहार बोर्ड Exam 2024 मे बैठने वाले मैट्रिक / इंटर Student के लिए BSEB ने New update जारी किया है और इसीलिए हम, आपको विस्तार से BSEB को लेकर जारी New Update के बारे में बतायेगे जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम, इस लेख मे प्रदान करेगे।
New Update: – 66,000 स्टूडेंट्स हुए Bihar Board 2024 परीक्षा से बाहर, पढ़ें क्या है
बिहार बोर्ड ने इंटर प्रायोगिक परीक्षा का प्रवेश पत्र इन छात्रों के लिए जारी नहीं किया है। वहीं सैद्धांतिक परीक्षा का भी प्रवेश पत्र जारी नहीं होगा। बता दें कि बोर्ड ने पहले ही सभी स्कूलों को इसकी सूचना दे दी थी। मैट्रिक इंटर की सेंटअप परीक्षा में उपस्थित होना और उसमें पास करना जरूरी है। परीक्षा के बाद सभी स्कूलों से उपस्थित और उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की संख्या मांगी गई थी। इसमें लगभग 20 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए ।
Bihar Board : Overivew
Name of the Article | Bihar Board |
Type of Article | Latest Update on Exam |
Type of Exam | Sent Up Exam |
Bihar Board Official Website | biharboardonline.bihar.gov.in |
New update के अनुसार उत्क्रमित स्कूलों के पांच हजार विद्यार्थी फेल
New update के अनुसार राज्यभर में पांच हजार उत्क्रमित स्कूल हैं। इन स्कूलों से लगभग दस हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें पांच हजार फेल हो गये। बता दें कि राज्य के 10543 विद्यार्थियों में हर जिले के विद्यार्थी स्कूलों के 13 लाख से अधिक छात्र इंटर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। वहीं 16 लाख विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पटना के डीईओ अमित कुमार ने बताया कि इस बार पटना जिले से सेंटअप परीक्षा में सात हजार छात्र – छात्राएं फेल हो गये। अब ये छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसकी सूचना बिहार बोर्ड ने पहले ही दे दी थी।
Bihar Board ने, New Update जारी किया है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
Bihar Board – सेंटअप परीक्षा को लेकर जारी New Update
- सबसे पहले हम, आप सभी Bihar Board के स्टूडेंट्स को यह बताना चाहते है कि, BSEB, पटना द्धारा सेन्टअप परीक्षा को लेकर New Update जारी किया है जिसने Student के बीच हडकंप मचा दिया है और इसीलिए हम, आपको इस लेख मे विस्तार से Bihar Board को लेकर जारी New Update के बारे मे बतायेगे।
मैट्रिक और इंटर की सेन्टअप परीक्षा में 66,000 स्टूडेंट हुए फेल – Bihar Board
- Bihar Board के मैट्रिक व इंटर Student की लापरवाही यहां पर बड़े ही विकराल रुप से सामने आई है क्योंकिमैट्रिक और इंटर सेन्टअप परीक्षा मे Bihar Board के 66,000 स्टूडेेंट्स फेल हो गये हेै जिन्हें लेकर BSEB ने, New Update जारी किया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम, आपको लेख मे प्रदान करेगे।
सेंटअप परीक्षा में 66,000 फेल स्टूडेंट्स हुए बिहार बोर्ड परीक्षा से बाहर – Bihar Board
- Bihar Board की कथनऔर करनी मे 100% की समानता देखने को मिल रही है क्योंकि बिहार बोर्ड ने सेन्टअप परीक्षा मे फेल Student को बोर्ड परीक्षा से बाहर करने की New Update जारी की है औऱ अब Bihhar Board अपने इस New update को सच साबित कर रहा है,
- सेंटअप परीक्षा मे, फेल हुए 66,000स्टूडेंट्स को BSEB ने, बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 से बाहर करने का ऐलान किया है जिसके बाद फेल स्टूडेंट्स को किसी भी कीमत पर बोर्ड परीक्षा मे बैठने नहीं दिया जायेगा।
सेंंटअप परीक्षा मे फेल 66,000 स्टूडेंट्स के प्रायोगिक और सैद्धान्तिक एडमिट कार्ड नहीं होंगे जारी – Bihar Board
- Bihar Board द्धारा तत्काल प्रभाव से मैट्रिक व इंटर के सेंटअप परीक्षा मे फेल कुल 66,000 स्टूडेंट्स के प्रायोगिक सहित Exam एडमिट कार्ड जारी किेये पर रोक लगा दी है जिसके बाद ये स्टूडेंट्स किसी भी कीमत पर बोर्ड एग्जाम्स मे शामिल नहीं हो पायेगे।
New Update: BSEB ने कम अंक प्राप्त करने वालों के लिए विशेष कक्षा का ऐलान
- साथ ही साथ हम, आपको बता देना चाहते है कि, BSEB द्धारा उन सभी स्टूडेंट्स जो कि, सेन्टअप परीक्षा मे कम अंको से पास हुए है उनके लिए Special Class की व्यवस्था की है ताकि विद्यार्थियो को इसका लाभ मिल सके औऱ वे बोर्ड एग्जाम्स मे बेहतर प्रदर्शन कर सके आदि।
- शिक्षा विभाग के अनुसार जिन छात्रों को सेंटअप परीक्षा में कम अंक प्राप्त हुए हैं, उन्हें हर दिन विशेष कक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। हर स्कूल में साढ़े तीन से पांच बजे तक विशेष कक्षाएं चल रही हैं। मालूम हो कि सेंटअप की परीक्षा में सबसे खराब रिजल्ट उत्क्रमित स्कूलों का रहा है।
इन्हे भी पढ़े
- Bihar Board Crossword Competition 2024: BSEB ने कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए शुरु किया Crossword competition, ऐसे करे Registation: – Click Here
- Bihar Board: अब शिक्षक करेंगे मैट्रिक-इंटर परीक्षार्थियों की LIVE काउंसिलिंग: – Click Here
- BSEB Bihar Board 12th 10th Final Admit Card 2024: बिहार बोर्ड मैट्रीक-इंटर फाइनल एडमिट कार्ड जरी हुआ,: – Click Here
- BSEB Model Paper 2024 – BSEB Class 12 Model Paper 2024 PDF Download Here: –Click Here
Comments are closed.