BSEB (Bihar Board) Crossword 2024 :
दोस्तों बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वार BSEB Crossword प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में वैसे तमाम विद्याथी भाग ले सकते हैं जो कक्ष 9 वी से लेकर 12 वी के बीच में पढ़ाई करते हैं । साथ हि आपको बता दे की इस प्रतियोगिता में Registration अथवा Practice की तिथी समाप्त हो चुकी हैं, लेकिन जो बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लिए हैं, उनका online scoring Round चल रहा हैं, जो की दिनांक 28 Dec 2023 से 07 Jan 2024 तक चलेगा।
कैसे BSEB Crossword प्रतियोगिता में लाए अच्छे Score? Click Here 
Post Name |
BSEB Crossword Competition 2023-24 |
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए Registration date | 19 Dec 2023 से 28 Dec 2023 |
क्षेत्रस्तरीय प्रतियोगिता हेतु ऑनलाईन अभ्यास सत्र ( Practice Date ) | 25 Dec 2023 से 27 Dec 2023 |
ऑनलाइन स्कोर राउंड (पोर्टल पर) (Score) | 25 Dec 2023 से 7 Jan 2024 |
जिला स्तर पर चयनित तीन सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियो को पुरस्कृत किया जाना (जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा) | 7 Jan 2024 |
राज्य स्तरीय ऑफलाइन क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता (प्रतियेक जिला से सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले एक प्रतिभागी) समिति मुख्यालय, पटना में | 13 Jan 2024 |
Official Website | Click Here |
ये भी पढ़े :- Bihar Board Crossword Competition 2024: BSEB ने कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए शुरु किया Crossword competition,
ये भी पढ़े :- BIHAR BOARD 2024: Latest News 10th 12th Admit Card Download link Active,अभी download करे
Eligibility Criteria
• इस प्रतियोगिता में बिहार के स्थाई नागरिक ही हिस्सा ले सकते हैं।
• आवेदन करने वाला छात्र कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक का विद्यार्थी हो सकता है।
• अगर कोई भी विद्यार्थी क्रॉसवर्ड खेलने नहीं जानता है, तो पहले उन्हें क्रॉसवर्ड द्वारा Practice session कराया जाता है।
• क्रॉसवर्ड के अंदर आप ऑनलाइन पार्टिसिपेट करते हैं, इसके लिए आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना जरूरी है, साथ ही इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
सबसे पहले आपको बता दें कि,इसमें आपको एक Crossword puzzle दी जाएगी,जिसे आपको उस Crossword puzzle को जल्द से जल्द solve करना होगा, आप Crossword puzzle को जीतना जल्दी solve करेंगे आपको उतने ज्यादा अंक प्राप्त होगें। ये प्रतियोगिता BIHAR Board परीक्षा समिति द्वारा,राज्य के सरकारी / संबद्ध शिक्षण संस्थानों के कक्षा 09वी से 12वी में पढ़ रहे विद्यार्थियों के बौद्धिक क्षमता एवं भाषायी ज्ञान को विकसित करने के उद्देश्य से बिहार बोर्ड आयोजित कर रहा है ।
BSEB Crossword प्रतियोगिता, 2023-24, तीन स्तरों पर आयोजित की जाएगी, पहला जिला स्तर पर, दूसरा मंडल स्तर पर और तीसरा राज्य स्तर पर।
BSEB के अनुसार अगर आप जिला स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में टॉप फाइव टीम में अपना स्थान बनाने में कामयाब हो जाते हैं। पांच टीम के कुल 10 छात्र-छात्राओं को इसके लिए चुना जाता है,जिनको पुरस्कार के रूप में एक राशि दी जाती है। साथ ही CROSSWORD की पुस्तक और एक बैकपैक भी दिया जाता है।
• 1st price (दो विद्यार्थी) 8,000/- रूपये नगद x 38 जिला
• द्वितीय (दो विद्यार्थी) 6,000/- रूपये नगद x 38 जिला
• तृतीय (दो विद्यार्थी) 4,000/- रूपये नगद x 38 जिला
• सांत्वना (दो विद्यार्थी) 2,000/- रूपये नगद x 38 जिला
• सांत्वना (दो विद्यार्थी) 2,000/- रूपये नगद x 38 जिला
Frequently Asked Questions FAQ
Q1. BSEB Crossword Pratiyogita में आवेदन प्रक्रिया कब शुरू हो रही है?
Ans 19 दिसंबर 2023 से
Q2. BSEB Crossword Pratiyogita में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है
Ans 28 दिसंबर 2023
Q3. BSEB Crossword Pratiyogita 2023 का आयोजन कब होगा?
Ans 28 दिसंबर से 7 जनवरी तक।
Comments are closed.