आखिरी 2 सप्ताह में ऐसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी, परीक्षा में लाए 450+अंक | Bihar Board 12th 10th Exam 2023:

क्या आप भी Board परीक्षा के लिए अभी तक कुछ नहीं पढ़ा है?

जैसा की आपलोग जानते है बिहार बोर्ड की 10वी 12वीं की परीक्षा (Bihar Board 10th 12th Exam) निर्धारित समय पर होने जा रही है। इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से और मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से शुरु होगी। इस परीक्षा में अब करीब 2 सप्‍ताह का समय बचा है, इसलिए कम समय में पूरे सिलेबस की तैयारी करना बहुत जरूरी है। यहां पर हम आपको 9 ऐसे प्रिपरेशन टिप्‍स और ट्रिक्‍स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने सिलेबस को पूरा कर सकते हैं। अगर आप इन टिप्‍स को फॉलो करते हैं तो आप अपने परीक्षा में 400+ नंबरों से बोर्ड एग्‍जाम को क्लियर कर सकते हैं।

1. पिछले साल के पुराने पेपर्स का करें अभ्‍यास

बोर्ड एग्जाम के सिलेबस के तैयारी करने के साथ साथ आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप सभी विषय के पुराने पेपर्स पर पहले ही अच्छा रिसर्च कर लें। आप अपने रि‍सर्च में यह जानने की कोशिश करें कि, किस चैप्टर से सबसे ज़्यादा सवाल पूछे गए, ऐसे कौन से कॉन्सेप्ट्स हैं। जिनसे लगभग हर साल सवाल पूछे गए थे, किस चैप्टर से सबसे कम सवाल पूछे गए और किस चैप्टर से आसान प्रश्‍न आएंगे और किस चैप्टर से कठिन। रिसर्च के द्वारा आपको ये समझ आ जाएगा कि किस सब्‍जेक्‍ट का कौन सा चैप्टर इस एग्‍जाम के लिए सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें :
टॉपर अपना टाइम टेबल कैसे बनाते हैं? जाने टाइम टेबल बनाने का सही तरीका 

2. अपने आप को जांचे

बोर्ड एग्‍जाम में अब बहुत कम समय बचा है, इसलिए सैंपल पेपर्स या पिछले सालों के पेपर्स सॉल्व करते समय अपनी परफॉर्मेंस का ख्याल रखें। ध्यान दें कि आपको किस सब्जेक्ट में कितना कम या ज्यादा समय लग रहा है। इससे आपको पता चलेगा कि अब किस सब्जेक्ट को कितना समय देने की जरूरत है। सब्जेक्ट्स की एनालिसिस के साथ ही उनके चैप्टर्स का भी ध्यान रखें। कुछ चैप्टर्स बेहद आसान होंगे, जिनकी तैयारी जल्दी हो जाएगी। जब आपको अपनी कमी का पता चल जाएगा तो आप आसानी से उसे पूरा भी कर लेंगे। आपलोग अपने आप को जांचने के लिए क्वीज भी लगा सकते है। जिससे आपको पता चलेगा की आपने कितना पढ़ा है। नीचे चैप्टर वाइस क्वीज का लिंक और एक क्वीज दिया गया है।

3. रिवीजन जरूरी है

अब बोर्ड एग्जाम में मात्र 2 सप्ताह का ही समय बचा हुआ है, तो अब आप अपना कीमती समय अपने सिलेबस पर नहीं बल्कि रिवीजन पर ज्यादा खर्च करे। अब आपको अपना पूरा फोकस रिवीजन करने पर करना होगा। अब समय है कि आपने अब तक जो पढ़ा है, उसे दो-तीन बार फिर से पढ़ लें और कॉन्सेप्ट्स को पूरा समझ लें। याद रखें कि बोर्ड एग्‍जाम में हर सब्जेक्ट, हर चैप्टर और उसका हर प्वॉइंट आपको नंबर लाने में मदद करेगा।

4. कमजोर सब्जेट पर ज्यादा ध्यान

जिस सब्जेक्ट में आपका पाकर ज्यादा है उसपर थोड़ा कम समय दे। और जिस सब्जेक्ट में आपका पाकर बहुत कमजोर है और आपको लगा रहा है की इस सब्जेक्ट में फेल हो जायेंगे। तो सबसे पहले उस सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दे। जिससे आप बोर्ड एग्जाम में क्रॉस लगने से बच जायेंगे

ये भी पढ़ें :
हिंदी में निबंध कैसे लिखे (how to write an Essay in Hindi)

5. शॉर्ट प्रश्‍नों पर ज्यादा ध्यान दे

किसी भी चैप्टर को तैयार करते समय आप कम अंकों वाले प्रश्नों को पहले तैयार करें। ऐसा करने से आपको बेसिक कांसेप्‍ट अच्छी तरह समझ आ जाएगा और आपको बड़े प्रश्नों को तैयार करने में भी मदद मिलेगी। इसके साथ – साथ आपको ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को भी सॉल्व करने में सहायता मिलेगा। इस तरीके से आप अपना पूरा सिलेबस काफी तेजी से कवर कर पाएंगे।

6. आंसर को प्वाइंट वाइस याद करें

अपने सिलेबस और पिछले साल के प्रश्‍न पत्रों को हल करते समय आपको अब तक पता चल गया हो गया होगा कि, बोर्ड एग्जाम्स में कुछ प्रश्‍न बार-बार पूछे गए हैं और उनके उत्‍तर काफी बड़े होते हैं। ऐसे प्रश्‍न के उत्‍तर तैयार करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि बोर्ड में इन प्रश्‍नों के पूछे जाने की संभावना काफी अधिक रहती है। और इस तरह के प्रश्न निर्णायक अंक दे सकते है। इन्हें तैयार करने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप बड़े उत्‍तर को छोटे-छोटे प्‍वाइंट में डिवाइड कर ले और फिर हर एक प्‍वाइंट को लिख कर याद करें। बड़े से बड़े उत्‍तर को अगर आप 5 बार लिख कर याद करेंगे तो आपको वो जरूर याद हो जायेगा। इससे आप बोर्ड एग्जाम में भी वो उत्‍तर आसानी से लिख पाएंगे।

7. रट्टा मरने में समय बर्बाद न करें

बोर्ड एग्‍जाम में अगर आप अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं, तो किसी भी विषय की रट्टा बिल्‍कुल न करें, उसे समझने की कोशिश करे। कई बार होता हैं कि सवाल ऐसे बदल कर आ जाते हैं, जिनके बारे में छात्रों को समझ ही नहीं आ पाता हैं। जिससे स्टूडेंट में इन प्रश्नों को देखकर घबराहट होने लगती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि आप विषय को रटने की बजाए उसे अच्छी तरह से समझ कर पेपर देंगे तो आपको उस विषय से संबंधित हर सवाल का जवाब पता होगा। इससे आपका सिलेबस भी पूरा हो जाएगा और परीक्षा में सब्जेक्ट से रिलेटेड हर प्रश्न का उत्तर आप दे सकेंगे।

8. कुछ दिन के लिए आधुनिक दुनिया से दूरी बनाए

अगर आप बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं तो अब आप अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे – मोबाइल, सोशल मीडिया, TV, आदि को अलमारी में रख दें। सोशल मीडिया पर भूल कर भी न जाएं। अगर जरूरी हो तो इसके लिए अपना एक टाइम टेबल बना लें। जैसे सुबह या शाम को आधे घंटे इसके लिए समय निकाल सकते हैं। अगर आप अपना मोबाइल हर समय अपने पास रखेंगे तो सोशल मीडिया आपका ध्यान भंग करेगा, इससे आपका समय बर्बाद होगा और आपकी तैयारी अधूरी रह जाएगी।

9. अपने आप को स्वस्थ रखें

जैसा की आपलोग जानते है बोर्ड परीक्षा कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रही है, ऐसे में अगर आप इस वक्त बीमार पर जाते है तो आप अपने बोर्ड एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। इसलिए पढ़ाई के साथ -साथ अपने स्वस्थ का भी ध्यान रखे, जिससे आपको अपने लक्ष्य प्राप्ति में कोई बड़ा वाधा ना आए।

214

Class 12th History Online Test 3

Class 12th History VVI Guess Questions Answers For 2023 |

1 / 25

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?

2 / 25

दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने अपनी राजधानी परिवर्तित की ?

3 / 25

विजयनगर का महानतम शासक कौन था ?

4 / 25

अशोक किस वंश का शासक था ?

5 / 25

प्रयाग प्रशस्ति की रचना किसने की थी ?

6 / 25

महाभारत की रचना किस भाषा में है ?

7 / 25

भारतीय इतिहास का-कौन सा काल स्वर्ण-काल के नाम से जाना जाता है ?

8 / 25

प्रसिद्ध ग्रंथ 'इंडिका' की रचना किसने की थी ?

9 / 25

बंगाल के विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई ?

10 / 25

गुप्त के काल में कौन चीनी यात्री भारत आया ?

11 / 25

पानीपत का प्रथम युद्ध किस वर्ष हुआ था ?

12 / 25

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ स्थित है ?

13 / 25

हड़प्पा सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन था ?

14 / 25

गोपुरम् का संबंध है

15 / 25

इब्न बतूता किस देश का यात्री था ?

16 / 25

हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है ?

17 / 25

भारत का अंतिम मुगल शासक कौन था ?

18 / 25

भारत किस वर्ष गणतंत्र बना ?

19 / 25

गाँधी जी ने असहयोग आंदोलन किस वर्ष आरंभ किया ?

20 / 25

अकबरनामा की रचना किसने की ?

21 / 25

इंडियन नेशनल आर्मी का गठन किसने किया ?

22 / 25

श्वेतांबर और दिगंबर का संबंध किस धर्म से है ?

23 / 25

महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई ?

24 / 25

ताजमहल का निर्माण किसने किया ?

25 / 25

वीरशैव ( लिंगायत) आंदोलन के जनक कौन हैं ?

Your score is

The average score is 90%

0%

Chapter Wise Test Click Here
10th Admit Card Download Click Here
12th Admit Card Download Click Here
Bihar Board 12th Model Paper 2023 PDF Download Link Click Here
Telegram channel Click Here

Related posts:

Bihar Board 12th 10th Objective Result 2023: बिहार बोर्ड, 10वीं, 12वीं Objective रिजल्ट एक क्लिक में...

Bihar Board 12th Admit Card 2024: BSEB ने जारी किया 12वीं का Admit Card, ऐसे करे Download

पढ़ा हुआ याद नहीं रहता है? तो ये 7 टिप्‍स 21 दिनों तक अपनाएं, हर पेपर में अच्‍छे मार्क्‍स आएंगे लिख ...

BSEB Exam 2024 : Board द्वारा निर्देशानुसार परीक्षा से पहले जाने जरूरी Guidelines, वरना परीक्षा से ...

Bihar Board 12th Result 2023 : BSEB इंटर टॉपर्स को मिलेगा ये पुरस्कार, जाने विस्तार से

आ गया Bihar Board 12th Geography Viral Questions 2023 | Exam देने से पहले जरूर देखें जल्दी देखें..

Bihar Board Exam 2024 Important Notice : सर्वर डाउन रहने के कारण प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सके मैट...

पढ़ाई में मन नहीं लगता है? तब जाने पढ़ाई में मन लगाने का आसन तरीका । Padhai me man kaise lagaye

Bihar Board Big Update 10th 12th Center List 2024 District Wise – इंटर मैट्रिक परीक्षा 2024 सभी जिलो...

Bihar Board 12th Political Science Viral Question Paper and Objective,रट ले 100% गारंटी !