BSEB Bihar STET 2024 के आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है
BSEB Bihar STET 2024: बिहार STET परीक्षा 2024 के आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है,इसलिए अब जो भी उम्मीदवार STET की परीक्षा में शामिल होना चाहते है,वे 7 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पहले STET परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 2 जनवरी तक थी। हालांकि जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पांए है, वे फटाफट जाकर बिहार BSEB STET 2024 के आवेदन के लिए वेबसाइट bsebstet2024.com से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
EXAM | BSEB BIHAR STET 2024 |
NOTICE | ONLINE APPLY DATE EXTEND |
OFFICIAL WEBSITE | Click Here |
ये भी पढ़े :- BPSC TRE Big News: Bihar teacher recruitment के 49 अभ्यर्थियों पर आजीवन बैन, कभी नहीं दे पाएंगे परीक्षा
ये भी पढ़े :- BPSC TRE Big News: Bihar teacher recruitment के 49 अभ्यर्थियों पर आजीवन बैन, कभी नहीं दे पाएंगे परीक्षा
BSEB STET फॉर्म करेक्शन के लिए मिलेगा एक दिन का समय :
BSEB STET आवेदन की तारीख बढ़ाने के संबंध में बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी शेयर की है, अभ्यर्थी वहां जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। वहीं बिहार STET परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फॉर्म में करेक्शन करने के बाद डमी प्रवेश पत्र पोर्टल पर जारी किया जाएगा। ध्यान रहे कि डमी प्रवेश पत्र चेक करने के लिए पोर्टल 7 जनवरी 2024 के एक दिन बाद खोला जायेगा । उसी दिन उम्मीदवार को फॉर्म में करेक्शन और डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा । ये आखिरी मौका होगा ।
BSEB STET परीक्षा में पास होने के लिए इतने अंक जरूरी :
BSEB STET परीक्षा में पास होने के लिए आपको बता दें कि इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को पास होने के लिए 50% और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 45.5 % अंक प्राप्त करने होंगे ।परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रख सकते है।
BSEB STET ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
STEP 1 : ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले bsebstet2024.com
वेबसाइट पर जाएं।।
STEP 2 :अब ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
STEP 3 :इस के साथ मांगे गए शुल्क का भुगतान करें।
STEP 4 :फॉर्म पूरा भरने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
STEP 5 :अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।