CBSE : 10वीं-12वीं के छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में ही देंगे परीक्षा, जाने पूरी जानकारी

Central Board Of Secondary Education : सीबीएसई के 10वी और 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थी अपने स्कूल के यूनिफॉर्म में ही परीक्षा केंद्र जाएंगे। सभी परीक्षार्थियों को अपने स्कूल यूनिफॉर्म में ही परीक्षा देनी है। इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा छात्रों को दिये गये प्रवेश पत्र पर दी गई है। बोर्ड की मानें तो परीक्षार्थियों के स्कूल की पहचान की जा सके, इसके लिए यह व्यवस्था की गयी है। वहीं जो छात्र प्राइवेट रूप से परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें हल्के रंग के कपड़े में परीक्षा केंद्र पर जाने का निर्देश दिया गया है।

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। संबंधित स्कूलों को प्रवेश पत्र डाउनलोड कर छात्रों को देना है। बोर्ड की मानें तो इस बार प्रवेश पत्र पर छात्र का नाम, जन्मतिथि, किस विषय की परीक्षा किस दिन होगी इसकी तिथि, छात्र का रौल नंबर अभिभावक का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, प्रवेश पत्र का आईडी आदि दिया गया है। इससे परीक्षार्थी अपने विषय को देख लेंगे कि उनकी परीक्षा किस दिन होनी है।

परीक्षा केंद्र पर 10 बजे तक ही मिलेगा प्रवेश

सीबीएसई ने परीक्षा केंद्र पर प्रवेश का समय निश्चित कर दिया है। परीक्षा हर दिन सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे से प्रवेश मिलेगा। अंतिम प्रवेश सुबह दस बजे तक ही होगा। इसके बाद आने वाले छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

20 से शुरू होगी 12वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा

बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी, लेकिन शुरुआत के पांच दिन माइनर विषयों की परीक्षा होगी। 12वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा 20 फरवरी को हिन्दी से शुरू होगी। दसवीं के मुख्य विषयों की परीक्षा की शुरुआत 24 को अंग्रेजी विषय से होगी। दसवीं बोर्ड 21 मार्च तक और 12वीं बोर्ड चार अप्रैल तक चलेगा।

बिहार से 10वीं में 1.10 लाख और 12वीं में 57 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

CBSE द्वारा नीचे कुछ निर्देश दिए गए है, ताकि आपको एग्जाम के टाइम कोई परेशानी न हो।

• परेशानी से बचने के लिए परिक्षार्ती अपना परीक्षा केंद्र एग्जाम के एक दिन पहले ही देख लें।

• परीक्षा केंद्र पर मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं ले जाएं।

• प्रवेश पत्र की पूरी जांच कर लें और दिये गये निर्देशों को अच्छे से पढ़ें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र को तीन लेयर के लिफाफे में पैकिंग कर भेजा जाएगा। पहला लेयर खुद स्कूल प्राचार्य द्वारा आब्बर के सामने खोला जाएगा। दूसरा लेयर भी प्राचार्य ही खोलेंगे। जबकि अंतिम लेयर के पैकिंग को दो परीक्षार्थी के सामने कक्षा में खोला जाएगा। बोर्ड द्वारा इस संबंध में सभी स्कलों को आदेश जारी किया गया है।

बोर्ड के अनुसार, स्कूल के प्राचार्य जिस दिन, जिस विषय की परीक्षा होगी उसी दिन संबंधित बैंक से प्रश्न पत्र को लाएंगे। परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले प्रश्न पत्र को स्कूल में लाया जायेगा। ज्ञात हो कि प्रश्न पत्र किसी भी सूरत में लीक नहीं हो, इसके लिए बोर्ड द्वारा यह व्यवस्था की गयी है। परीक्षा हॉल में रेंडमली दो परीक्षार्थी के सामाने प्रश्न पत्र का बंडल खोला जायेगा । इस दौरान दोनों परीक्षार्थी का हस्ताक्षर भी लिया जायेगा।

प्रश्न पत्र कैसे आएगा ?

इस बार 10वी व 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र को ऑनलाइन नहीं भेजा जायेगा। सारे प्रश्न पत्र हर शहर के संबंधित बैंक में भेजा जायेगा। इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा दे दी गयी है। कोरोना के कारण 2022 की परीक्षा में माइनर विषयों का प्रश्न पत्र ऑनलाइन भेजा गया था। लेकिन इस बार सारे प्रश्न ऑफलाइन ही आएंगे।

How to Download CBSE Sample Paper 2023

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं व 12वीं परीक्षा से संबंधित विषयों के प्रश्नपत्र को जारी किया है। साथ ही इसकी मार्किंग स्कीम भी जारी की है।

आगामी 15 फरवरी से शुरू होनेवाली सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा से संबंधित छात्र-छात्राएं ऑनलाइन प्रश्नपत्रों के डाउनलोड कर रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड ने आधारिक वेबसाइट cbseacademic.nic. in AüSX cbse. gov.in पर सैंपल प्रश्नपत्र 2022-23 जारी किया है। छात्र इस वेबसाइट पर जाकर प्रश्नपत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें उन्हें विषयवार सैंपल प्रश्नपत्र और मार्किंग स्कीम की पूरी लिस्ट मिल जायेगी है। यहां बता दें कि आगामी 15 फरवरी से सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा की मुख्य परीक्षा शुरू होगी। जिसमें 10वीं की परीक्षा 21 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त होगी

Important Link :-

Official Website Click Here
Telegram Channel Click Here