Self Study Best Tips In Hindi। सेल्फ स्टडी कैसे करें। Top 10 Best Self Study Tips In Hindi

Self Study Best Tips In Hindi –  जानिए कैसे करें सेल्फ स्टडी ?

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका इस पढ़ाई संबंधित पोस्ट में। जैसा की आप सभी जानते है कि आज के इस आधुनिक दौर में पढ़ाई करने के बहुत सारे तरीके मौजूद है, परंतु कई मायनों में सेल्फ स्टडी सबसे बेस्ट तरीका है। पढ़ाई करने का। ऐसा भी नहीं है कि घर बैठे पढ़ाई करने को आप सेल्फी स्टडी समझो। सेल्फ स्टडी करने के अपने कुछ नियम होते है, जैसे कि पढ़ाई का टाइम टेबल बनाना, रोजाना एक सब्जेक्ट को कंप्लीट करना, रिवीजन करना और सुबह प्रातः काल 1 घंटे या 2 घंटे करीब पढ़ाई करना Self Study कहलाता है।

यदि आपने सेल्फ स्टडी करना शुरू कर दिया तो आप आज आधुनिक समय में जितने भी एजुकेशन की फील्ड में कंपटीशन है। आप उन सभी एग्जाम के लिए सक्षम रहोगे। आज हम आपको अपने इस लेख में Self Study Tips In Hindi के बारे में कंप्लीट जानकारी देने वाले है ।

Self Study Best Tips In Hindi

Self Study किसे कहते हैं ?

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि सेल्फ स्टडी कहते किसे है। जब हम खुद से पढ़ाई का अपना रूल बनाते है, उसे फॉलो करते है। तब हम इसी प्रोसेस को सेल्फ स्टडी कहते हैं। साधारण शब्दों में पढ़ाई करने के अपने तरीके को फॉलो करना ही सेल्फ स्टडी कहलाता है।

Self Study करने का महत्व क्या है ?

स्टूडेंट को चाहिए कि वह खुद सेल्फ स्टडी करें इससे उसे काफी ज्यादा पढ़ाई में हेल्प मिल सकेगी। चलिए अब मैं आपको आगे सेल्फ स्टडी क्यों करना चाहिए ? के बारे में भी समझा देता हूं और आप इसके लिए पॉइंट में दी गई जानकारी को पढ़ें।

  • सेल्फ स्टडी से आप पढ़ाई को और भी आसान बना सकते हैं।
  • पढ़ाई करने का आप अपना फार्मूला बनाते हो।
  • सेल्फ स्टडी में पढ़ा हुआ सब्जेक्ट जल्दी भूलता नहीं है।
  • सेल्फ स्टडी करने वाले स्टूडेंट को जल्दी हेल्प की आवश्यकता नहीं होती।

Self Study Best Tips In Hindi ‘सेल्फ स्टडी कैसे करें ? 

सेल्फ स्टडी करने के लिए आप पढ़ाई करने का एक लक्ष्य बनाएं और साथ ही साथ स्टडी रूटीन भी बनाए और आप जो भी रूटीन बना रहे हो उसे आप कंटिन्यू फॉलो करें और इसके अलावा पढ़ाई के प्रति कोई भी कंप्रोमाइज ना करें।

घर पर रहकर पढ़ाई करना सेल्फ स्टडी नहीं होती बल्कि आपको सेल्फ स्टडी करने के लिए कुछ नियम बनाने होते है और उन नियमों का पालन भी करना पड़ता है जो कि सेल्फ स्टडी करने के लिए महत्वपूर्ण बात है। और यदि आप उन नियम को रोजाना कंटीन्यूअसली फॉलो करते हो तो आपको पढ़ाई में काफी हेल्प भी मिलती है। सेल्फ स्टडी करने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए गए एक से बढ़कर एक सीक्रेट टिप्स को ध्यान से पढ़ें जो आपके काफी काम के हैं।

टॉप कैसे करें……

Self Study Best Tips In Hindi

1. सुबह उठकर पढ़ाई करे

सेल्फ स्टडी करने का सबसे पहला तरीका है कि आप सुबह-सुबह उठ जाइए और आप जितना सुबह उठकर पढ़ाई करोगे। आपको उतना ही फायदा मिलेगा। आप प्रातः 3:00 से 4:00 के बीच में उठकर पढ़ाई कीजिए और करीब 1 से 2 घंटे अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़ाई करें। आप जहां भी इस समय काल में पढ़ाई कर रहे हो वह जगह शांत होनी चाहिए। सुबह के समय वातावरण साफ एवं स्वच्छ रहता है, उस समय ज्यादा समझ में आता है।

2. आलस को दूर करें

एक छात्र को सेल्फ स्टडी करने के लिए कभी भी आलस नहीं करना चाहिए। यदि आप एक आलसी छात्र हो तो आप कभी भी Self-Study को नहीं कर सकते। आप पढ़ाई में आलस ना करें और आलस को दूर करके पढ़ाई करने की पूरी कोशिश करें। एक आलसी छात्र कभी भी पढ़ाई में अच्छा नहीं हो सकता।

3. पढ़ाई करने का टाइम टेबल बनाएं

जैसा कि आप सभी जानते हैं Self-Study बिना कुछ नियमों के नहीं होता। इसलिए पढ़ाई करने का समय निर्धारित करें। आप सुबह और शाम दोनों ही टाइम पढ़ाई करने का एक टाइम टेबल बना लो। मान लीजिए आप सुबह 4:00 बजे पढ़ाई कर सकते हो तो यह आप अपने टाइम टेबल में शामिल करें और अगर आप शाम के 7:00 या फिर 8:00 से रात के 11:00 बजे तक पढ़ाई कर सकते हो। तो आप इसे भी अपने टाइम शेड्यूल के अंतर्गत बनाएं।

अब आपको इस समय में कैसे भी करके पढ़ाई करनी ही करनी है। यदि आप इसे अपने रूल में शामिल करोंगे तो यकीनन आप सेल्फ स्टडी करने में भी सफल रहेंगे।

4. कमजोर सब्जेक्ट पर फोकस करें

हर स्टूडेंट का कोई ना कोई कमजोर विषय जरूर रहता है और उस विषय को पढ़ने में स्टूडेंट का मन भी नहीं लगता है। यदि आपके साथ ऐसा है तो आप अपने वीक सब्जेक्ट को अपने इस Self-Study के रूल में शामिल करें और रोजाना वीक सब्जेक्ट पर भी ध्यान देने की कोशिश करें धीरे-धीरे आपका यही वीक सब्जेक्ट एक मजबूत सब्जेक्ट बन जाएगा और आपको इसे पढ़ने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी।

5. अपना लर्निंग पावर बढ़ाएं

सेल्फ स्टडी करने के लिए आपको अपना लर्निंग पावर बढ़ाना जरूरी है। आप अपने लर्निंग पावर को बढ़ाने के लिए रोजाना मेडिटेशन करें। इसके अलावा किसी भी एक बिंदु पर आप अपना ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें। आपको यह काम रोजाना किसी एक निर्धारित समय पर करना है यदि आप ऐसा करोगे तो आपका पढ़ाई में मन लगेगा और आप सेल्फ स्टडी आसानी से कर पाएंगे।

6. क्वेश्चन को कहानी के रूप में याद करें 

मान लीजिए आपको कोई क्वेश्चन याद नहीं हो रहा है तो आपको उस क्वेश्चन को याद करने के लिए उसे कहानी के फॉर्मेट में पढ़ना है और यदि कभी भी वह याद नहीं हो रहा है तो आधुनिक चीजों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जैसे आप अपने मोबाइल में वॉइस रिकॉर्ड करिए और उसके बाद इसे रिपीट मूड में सुने। ऐसा करने पर आप आसानी से जो क्वेश्चन आपको याद नहीं होता आप उसे याद कर पाओगे और यही Self-Study होती है।

7. पढ़ाई के बीच में ब्रेक ले

यदि आप 24 घंटे में कम से कम 12 या 15 घंटे या फिर 18 घंटे पढ़ाई करते हो तो आपको अपने इस पढ़ाई के दौरान अपने जो भी पढ़ाई करने का टाइम टेबल निर्धारित किया है।

जैसे मान लीजिए आप पढ़ाई करने के लिए बैठ जाते हो तो 3 घंटे लगातार पढ़ाई करते हो। आपको इस 3 घंटे में करीब 10 से 15 मिनट का प्रत्येक 1 घंटे में ब्रेक लेना है और फिर से इसी प्रक्रिया को रिपीट करना है। जब आप इस प्रकार से पढ़ाई करोगे तो आपका पढ़ाई में मन भी लगेगा और आपका माइंड फ्रेश रहेगा जिससे आपको आसानी से याद भी होगा।

8. रिवीजन भी करें

Self-Study मे रिवीजन सबसे बड़ी करी है अगर इसे सेल्फ Study से हटा दिया जाए तो यह सेल्फ स्टडी का महत्व ही खत्म हो जाएगा। इसलिए आपको नियमित रूप से पढ़ाई करने के साथ-साथ पुराना भी आपको याद रहे। इसके लिए रिवीजन भी करते रहना है। आपको हफ्ते में एक या फिर 2 दिन रिवीजन करने के लिए अपना टाइम टेबल बनाना है या फिर यदि आप रोज रिवीजन करना चाहते हो तो कोई एक टाइम रिवीजन करें और उस टाइम पर सिर्फ रिवीजन ही करें।

यदि आप अपने याद किए हुए सब्जेक्ट का रिवीजन करते रहोगे तो वह हमेशा आपके माइंड में बरकरार रहेगा और आपको उसे दोबारा तैयार करने की जरूरत नहीं होगी और ना ही आपको स्टडी में कोई प्रॉब्लम होगी। आप अपने रिवीजन करने का भी एक टाइम टेबल बनाएं और उस टाइम पर सिर्फ और सिर्फ रिवीजन करें।

9. नोट्स जरूर बनाएं

आधुनिक समय में लड़कों की सबसे ज्यादा खराब बात यह है कि वह किसी भी विषय का नोट्स नहीं बनाते है। ऑनलाइन माध्यम के नोट्स या फिर बने बनाए नोट्स के ऊपर ही निर्भर रहते हैं खुद से नोट नहीं बनाते हैं। यदि आप भी उन्हीं स्टूडेंट में से एक हो तो आप बिल्कुल गलत कर रहे हो सेल्फ स्टडी का सबसे अच्छा रूल है कि आप नोट्स बनाएं।

जब आप नोट्स बनाते हो तो उस दौरान आपको काफी कुछ याद हो जाता है और जब आप उसी सब्जेक्ट को दोबारा पढ़ते हो तो वह चीज अपने आप रिवाइज होती चली जाती है और आपको पढ़ाई करने में भी कोई दिक्कत नहीं होती।

10. मन को शांत रखें

हर छात्रों को चाहिए कि वह अपने मन को शांत और एकाग्र करें। आपने देखा होगा कि जो स्टूडेंट पढ़ने में तेज होते है। अक्सर उनका स्वभाव शांत होता है और वह अपने मन को हमेशा शांत रखते है। सेल्फ स्टडी करने के लिए आपको अपने मन को शांत रखना जरूरी है और यदि आप ऐसा करते हो तो आप आसानी से self-study कर सकते हो।

11. सेल्फ स्टडी के लिए खुद को मोटिवेट करें 

पढ़ाई करने के लिए खुद को मोटिवेट करना सबसे जरूरी है और आपके अंदर पढ़ाई के प्रति मोटिवेशन होना चाहिए। यदि आप खुद को मोटिवेट करके पढ़ाई करते हो तो पढ़ाई में मन भी लगता है और पढ़ाई करने के लिए आप हमेशा एक्साइटिड भी रहते हो इसलिए सेल्फ स्टडी करने से पहले खुद को मोटिवेट करना सीखें।

निष्कर्ष

हमने अपने इस लेख में स्टूडेंट के लिए Self Study Best Tips In Hindi से संबंधित बेस्ट टिप्स प्रदान की है और यदि आपको यह अच्छा लगा हो और आपके लिए काम का है तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल जरूर करें।

Self Study Best Tips In Hindi, FAQ

Q. सेल्फ स्टडी कैसे करना चाहिए ?

सेल्फ स्टडी करने के लिए आपको पढ़ाई करने की रणनीति बनानी होगी और इतना ही नहीं आपको कंसिस्टेंसी के साथ लगातार उस रणनीति पर काम भी करना होगा।

Q. सेल्फ स्टडी कितने घंटे करनी चाहिए ?

आप जितने घंटे self-study कर सकते हो आपको उतना करना चाहिए। सेल्फ स्टडी के दौरान आप 10 से 15 मिनट का बीच-बीच में शॉर्ट ब्रेक भी लेते रहें इससे पढ़ाई में कंसंट्रेशन बना रहेगा।

Q. सेल्फ स्टडी करने के फायदे क्या हैं ?

जो लोग सेल्फ स्टडी अध्ययन करते वे किसी टॉपिक का ज्ञान अन्य लोगों की अपेक्षा शीघ्र ही प्राप्त कर लेते है, क्योंकि जब व्यक्ति स्वयं से किसी चीज को सीखने का प्रयास करता है तो मस्तिष्क दीर्घ काल तक पढ़ी गयी सामग्री को याद रखता है।

Related Keyword : Self Study Best Tips In Hindi, Self Study Best Tips In Hindi, Self Study Best Tips In Hindi, Self Study Best Tips In Hindi, Self Study Best Tips In Hindi, Self Study Best Tips In Hindi, Self Study Best Tips In Hindi, Self Study Best Tips In Hindi, Self Study Best Tips In Hindi, Self Study Best Tips In Hindi, Self Study Best Tips In Hindi, Self Study Best Tips In Hindi, Self Study Best Tips In Hindi, Self Study Best Tips In Hindi, Self Study Best Tips In Hindi, 

Related posts:

Bihar Board Exam 2024 : 10वी 12वी के परीक्षा मे Copy ऐसे लिखे आएगे 90% , Toppers कैसे लिखते है, जाने...
क्या आप भी पढ़ा हुआ भूल जाते है, तो अपनाएं ये देसी फॉर्मूला । how to remember what you read
जानें कैसे करनी होगी तैयारी जिससे Physics लगने लगे Easy : Bihar Board Exam 2024
History याद नहीं रहता? तो बस इतना पढ़ लो history में 90+ मार्क्स आएगए। Bihar Board 12th History 2023
BSEB BIHAR BOARD EXAM 2024: Topper Tips ऐसे करे पढ़ाई आएगे 100 मे से 100, गुरु मंत्र Topper द्वारा
Bihar Board Me Top Kaise Kare Top 5 Best Tips In Hindi
BSEB Class 10 Math Exam 2024 में पूरे अंक प्राप्त करने के लिए 60 Days की क्रियान्वयन योजना एवं समझने...
BSEB Board: 10th के Science पेपर में पूछे गए थे ये Questions, इस बार इनसे मिलते-जुलते आ सकते हैं Que...
12th के बाद क्या करें, What to do After 12th, Inter Ke Baad Kya Karen ?
जाने कैसे करे तैयारी कि Chemistry लगने लगे Easy जिससे मिले Exam मे पूरे अंक: BSEB 2024 Exam